25 Feb 2024
Credit: Instagram
'दीया और बाती हम' में संध्या बींदणी का किरदार निभाकर दीपिका सिंह घर-घर मशहूर हो गई थीं. लंबे समय बाद उन्होंने सोनी टीवी के मंगल लक्ष्मी शो से कमबैक किया है.
शो में उन्हें मंगल के रोल में खूब पसंद भी किया जा रहा है. इस बीच इंस्टाग्राम पर उनका एक वीडियो वायरल हो रहा है.
वीडियो में वो शाहिद कपूर की फिल्म तेरी बातों में उलझा जिया पर डांस करती दिख रही हैं.
व्हाइट कलर की गाउन पहनकर उन्होंने बिल्कुल बेपरवाह होकर डांस किया, जिसे देखकर कई यूजर्स का सिर चकरा गया है.
तेरी बातों में उलझा जिया गाने पर डांस करने के लिए लोग उन्हें ट्रोल कर रहे हैं. एक ने लिखा- ऐसा डांस दोबारा मत करना. दूसरे ने लिखा- आप मुंबई आ रही हैं, लेकिन पैदल.
अन्य यूजर ने लिखा- ये सब करने की क्या जरुरत है. दूसरे यूजर ने लिखा- प्लीज ऐसा डांस दोबार मत करना.
वहीं कई यूजर्स ने लिखा- जब डांस आता नहीं है, तो करती क्यों हैं. कुछ लोग कह रहे हैं कि सब ठीक चल रहा था मंगल दीदी ये नहीं करना था.