TV की पॉपुलर एक्ट्रेस रह चुकीं आशा नेगी, नहीं मिल रहा काम, बोलीं- मुझे दुख नहीं...

21 Feb 2024

फोटो- आशा नेगी

टीवी के पॉपुलर सीरियल 'पवित्र रिश्ता' से घर-घर में अपनी पहचान बनाने वालीं आशा नेगी को अब छोटे पर्दे पर काम नहीं मिल रहा है. उनके लिए यह फेज निकालना थोड़ा मुश्किल हो रहा है. 

आशा को नहीं मिल रहा काम

हाल ही में टाइम्स ऑफ इंडिया संग बातचीत में आशा ने कहा कि टीवी पर काम नहीं मिल रहा. मैंने वेब शोज की ओर रुख किया. 

"फिल्में करने के बारे में भी सोचा, लेकिन मुजे उस इंडस्ट्री में टीवी एक्ट्रेस का लेबल दिया गया. जो कि काफी खराब था."

"वेब शोज की दुनिया में ऐसा कुछ नहीं था. पर जिस वेब सीरीज पर मैं काम कर रही हूं, वो मुझे बहुत मेहनत के बाद जाकर मिली है."

"बहुत सारे रिजेक्शन्स झेलने के बाद मुझे अच्छी स्क्रिप्ट मिली और मैंने काम करना शुरू किया है. यहां नए टैलेंटेड लोगों से मुलाकात होती है. इंस्पीरेशन मिलती है."

"रही बात कई साल काम न मिलने की तो मैंने वो स्ट्रगलिंग पीरियड निकाला और उससे कुछ सीखने की कोशिश की है. मुझे दुख नहीं."

"खराब बस इस बात का लगा है कि टीवी पर अब हमारे लिए काम नहीं. पर मैं इसमें अकेली नहीं. कई पुराने एक्टर्स को नए टैलेंट ने दबा दिया है."