कपूर खानदान में बजेगी शहनाई, बहन की सगाई पर इमोशनल हुए अर्जुन, बोले- आज मां...

4 July 2025

Credit: Anshula Kapoor 

कपूर खानदान में जल्द ही शहनाई बजने वाली है. बोनी कपूर की बेटी और अर्जुन कपूर की बहन अंशुला कपूर ने अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड रोहन ठक्कर से सगाई कर ली है.

बहन की सगाई पर इमोशनल हुए अर्जुन

बहन की सगाई पर अर्जुन कपूर इमोशनल होते दिखे. उन्होंने अंशुला और रोहन को बधाई देते हुए लिखा कि 'मेरी जिंदगी ने उसे हमेशा के लिए पा लिया.'

'अंशुला और रोहन कामना करता हूं कि आप दोनों हमेशा ऐसे ही खुश रहेंगे. आज मां की कुछ ज्यादा याद आ रही है. आप दोनों को प्यार.'

बड़ी बहन अंशुला की इंगेजमेंट पर जाह्नवी कपूर और खुशी कपूर भी काफी एक्साइटेड दिखीं.

जाह्नवी ने खुशी जताते हुए लिखा कि 'मेरी बहन की सगाई हो गई है. यही सबसे अच्छा होना था, सबसे अच्छा ही हुआ.'

वहीं खुशी कपूर ने कहा कि 'मेरी बहन शादी करने जा रही है. मैं आप दोनों से बहुत प्यार करती हूं.'

वहीं बोनी कपूर ने कहा कि 'आप दोनों पर भगवान की कृपा बनी रहे. आप दोनों के घर लौटने का इंतजार है, ताकि हम सब साथ में मिलकर सेलिब्रेट कर सकें.'

अंशुला और रोहन 2022 से रिलेशनशिप में हैं. ढाई साल की डेटिंग के बाद दोनों अपने रिश्ते को नया नाम देने जा रहे हैं.