घर से शुरू किया बिजनेस, एक्टर ने खरीदा गोदाम-ऑफिस, बोला- 2-3 महीने में...

20 July 2025

Photo: Instagram @alygoni

एक्टर अली गोनी बिजनेसमैन बन चुके हैं. उन्होंने दोस्त के साथ मिलकर पार्टनरशिप में ऑर्गैनिक नट्स का बिजनेस शुरू किया है. अली अपने ब्रैंड का प्रोमशन खुद ही करते हैं. 

बिजनेसमैन बने अली गोनी

Photo: Instagram @alygoni

हाल ही में पिंकविला संग बातचीत में अली ने बताया कि उनके शुरुआती प्लान में नट्स का बिजनेस करना नहीं था. हालांकि, बिजनेस करना है, ये जरूर वो सोचते रहते थे.

Photo: Instagram @alygoni

अली ने कहा- मैंने बहुत सारी चीजें शुरू करने की कोशिश की थी. इसमें से एक क्लोदिंग ब्रैंड भी था, लेकिन उससे मुझे मुनाफा नहीं हो रहा था. तो बंद कर दिया. 

Photo: Instagram @alygoni

फिर एक दिन मेरे घर मेरा दोस्त आया, उसने कहा कि अली तू इस बिजनेस में पैसे डालेगा. तो मैंने सिर्फ उसके ब्रैंड का नाम लिया हुआ है, बाकी सबकुछ बदल दिया है.

Photo: Instagram @alygoni

पैकेजिंग से लेकर क्वालिटी तक में मैंने बदलाव किए हैं. मुझे ऑर्गैनिक का शुरू से शौक था. तो मैंने 2 सेकेंड भी नहीं लिए दोस्त से ये कहने में कि हां मैं करूंगा. 

Photo: Instagram @alygoni

अली ने आगे कहा- हर किसी को लग्जरी चाहिए होती है. हर इंसान को अमीर भी बनना है. लेकिन अगर बिजनेस से आप करने का ये सोचते हो तो करो. लेकिन इसमें 95 फीसदी चांस रहते हैं इसके फेल होने के तो उसके लिए भी तैयार रहो.

Photo: Instagram @alygoni

हमने घर से शुरू किया था ये बिजनेस जो मेरे दोस्त का था. वहां पैकेजिंग होती थी और जाता था. 2-3 महीने में मैंने गोदाम खरीद लिया, फिर ऑफिस खरीद लिया तो हम इस बिजनेस से अच्छा प्रॉफिट कमा रहे हैं. 

Photo: Instagram @alygoni

मैंने पिछला एक साल इस बिजनेस को बहुत टाइम दिया है. एक्टिंग में उतना नहीं दिया, जितना बिजनेस को दिया है. तो मेरा 100 पर्सेंट फोकस बिजनेस रहा है, क्योंकि यही मेरा फ्यूचर भी है. 

Photo: Instagram @alygoni