मशहूर टीवी एक्ट्रेस और बिग बॉस फेम श्रीजिता डे इन दिनों अपने विदेशी हसबैंड माइकल संग शादीशुदा जिंदगी को एन्जॉय कर रही हैं.
पति संग श्रीजिता डे का लिपलॉक
श्रीजिता डे ने कुछ समय पहले ही अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड माइकल संग विदेश में ग्रैंड वेडिंग की. शादी के बाद कपल अब मुंबई में रह रहा है.
बीती रात श्रीजिता को उनके पति संग स्पॉट किया गया. एक्ट्रेस लग्जरी गाड़ी छोड़कर ऑटो-रिक्शा में बैठकर एक पार्टी में पहुंचीं.
श्रीजिता और उनके पति को ऑटो में देखकर पैपराजी ने उन्हें अपने कैमरों में कैद कर लिया. कपल ऑटो में ही रोमांटिक होता दिखा.
पैप्स ने श्रीजिता से मजाकिया अंदाज में कहा कि ऑटो में ही शादी कर लीजिए आप लोग. इसके बाद श्रीजिता ऑटो में ही रोमांटिक होते हुए अपने डार्लिंग हबी को लिपलॉक कर लेती हैं.
लिपकिस के बाद माइकल भी श्रीजिता पर प्यार लुटाते हैं और उन्हें प्यार से किस करते हैं.
न्यूली मैरिड कपल का ऑटो रिक्शा में रोमांस देखकर कई फैंस खुश हैं, तो कई यूजर्स कपल को ट्रोल भी कर रहे हैं.
एक यूजर ने लिखा- ऑटो में सुहागरात भी कर लेते. दूसरे ने मजाकिया अंदाज में लिखा- ये किस तरह की शादी है?
श्रीजिता डे की बात करें तो उन्हें 'उतरन' शो से फेम मिला. एक्ट्रेस सलमान खान के शो बिग बॉस 16 का भी हिस्सा रह चुकी हैं.