'जिंदगी बहुत छोटी है', हार्ट अटैक के बाद एक्टर आस‍िफ खान की पहली पोस्ट...

15 July 2025

PHOTO: Instagram@asif khan

'पंचायत' फेम आसिफ खान को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है. एक्टर को 2 दिन पहले दिल का दौरा पड़ा, जिसके बाद उन्हें तुरंत मुंबई के कोकिलाबेन अस्पताल में एडमिट कराया गया.

आसिफ खान को आया हार्ट अटैक 

PHOTO: Instagram@asif khan

फिलहाल एक्टर ठीक हैं और उनकी सेहत में सुधार हो रहा है. पर जब तक वो पूरी तरह ठीक नहीं हो जाते डॉक्टर्स की निगरानी में रहेंगे.

PHOTO: Instagram@asif khan

हार्ट अटैक के बाद उन्होंने इंस्टाग्राम पर पहली पोस्ट शेयर की है. उन्होंने लिखा कि 'पिछले 36 घंटों से ये सब देखने के बाद ये एहसास हुआ. जिंदगी बहुत छोटी है, एक भी दिन को हल्के में मत लीजिए.'

PHOTO: Instagram@asif khan

'एक पल में सबकुछ बदल सकता है.  आपके पास जो कुछ है, उसके लिए शुक्रगुजार रहिए. अपनों को पहचानिए और उन्हें हमेशा प्यार दीजिए. जिंदगी एक तोहफा है और हम वाकई खुशनसीब हैं.'

PHOTO: Instagram@asif khan

इंडिया टुडे संग एक्सूलिसिव बातचीत में एक्टर ने अपनी हेल्थ अपडेट दी. उन्होंने कहा कि 'पिछले कुछ घंटों से मैं कुछ स्वास्थ्य समस्याओं से जूझ रहा था, जिसकी वजह से मुझे अस्पताल में भर्ती होना पड़ा.'

PHOTO: Instagram@asif khan

'शुक्र है, अब मेरी तबीयत में सुधार है और मैं पहले से काफी बेहतर महसूस कर रहा हूं.' आसिफ को 'मिर्जापुर' और 'पाताल लोक' जैसी वेब सीरीज में उनकी बेहतरीन एक्टिंग के लिए जाना जाता है.

PHOTO: India Today

आसिफ खान की पर्सनल लाइफ पर नजर डालें, तो उन्होंने पिछले साल 10 दिसंबर को अपनी गर्लफ्रेंड जेबा संग निकाह किया था. निकाह के बाद वो जेबा संग हैप्पी जी रहे हैं. 

PHOTO: Instagram@asif khan