16 July 2025
PHOTO: Instagram @aasifkhan_1
आसिफ खान एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री के ऊभरते सितारे हैं. उन्होंने मिर्जापुर, पंचायत, पाताल लोक और भूतनी जैसी फिल्म-सीरीज में काम किया है.
PHOTO: Instagram @aasifkhan_1
उन्होंने बड़े-बड़े शोज में छोटे-छोटे किरदार निभाकर लोगों का दिल जीता. अपनी दमदार एक्टिंग से लोगों को इंप्रेस करने वाले आसिफ जिंदगी के मुश्किल दौर से गुजर रहे हैं.
PHOTO: Instagram @aasifkhan_1
3 दिन पहले उन्हें हार्ट अटैक आया. बिना देरी किए आसिफ को अस्पताल में एडमिट कराया गया. फिलहाल उनकी हालत में सुधार है, लेकिन अभी वो डॉक्टर्स की निगरानी में हैं.
PHOTO: Instagram @aasifkhan_1
हॉस्पिटल के बेड से वो इंस्टाग्राम स्टोरी पर लाइफ की अपडेट शेयर कर रहे हैं. उन्होंने नई पोस्ट शेयर की है, जिसमें उनके हाथों में राहत इंदौरी की किताब 'मैं जिंदा हूं' दिख रही है.
PHOTO: Instagram @aasifkhan_1
एक्टर के हाथ में कैनुला लगा हुआ है. उनकी पोस्ट से पता चल रहा है कि वो हॉस्पिटल में बुक पढ़कर खुद को मोटिवेट कर रहे हैं.
PHOTO: Instagram @aasifkhan_1
इससे पहले एक्टर ने पोस्ट करते हुए लिखा था कि 'जिंदगी छोटी है, इसे हल्के में मत लीजिए. आपके पास जो भी है, उसके लिए शुक्रगुजार रहिए.'
PHOTO: Instagram @aasifkhan_1
आसिफ खान को हॉस्पिटल के बेड पर देखकर उनके फैन्स शॉक्ड हैं. हर कोई जल्द से जल्द उनके ठीक होने की दुआ कर रहा है.
PHOTO: Instagram @aasifkhan_1