पति की इस आदत से दुखी हुई नई-नवेली दुल्हन, एक्ट्रेस बोली- 1 घंटे तक बाथरूम में...

3 April 2024

फोटो- सुरभि चंदना

2 मार्च को सुरभि चंदना ने करण शर्मा संग सात फेरे लिए. दोनों ने जयपुर में शादी की. पिछले 13 सालों से दोनों एक-दूसरे को डेट कर रहे थे. 

सुरभि ने कही ये बात

शादी का एक महीना हो चुका है. ऐसे में सुरभि और करण ने मीडिया संग बातचीत में कई राज खोले. सुरभि ने करण की एक खराब आदत के बारे में बताया. 

सुरभि ने कहा- मैं शुरू से ही जानती थी कि करण बाथरूम में अपना टाइम लेता है. पर मैंने कभी ये एक्स्पीरियंस नहीं किया था. अब कर रही हूं. 

"एक घंटे तक ये बाथरूम में से बाहर नहीं निकलता है. पता नहीं अंदर क्या करता है. इतनी देर तक कौन नहाता रहता है यार."

इसपर करण कहते हैं कि मैं वॉटर बेबी हूं न बेबी. ज्यादातर आइडियाज मुझे बाथरूम में ही आते हैं. मुझे सुरभि की हर आदत के बारे में पहले से पता था.

"मैं जानता था कि ये पैनिक क्वीन है. ये छोटी-छोटी बातों पर पैनिक बहुत जल्दी करती है. वो रिलैक्स नहीं रह सकती है. कई बार मुझे उसे पीछे खींचना पड़ता है और कहना पड़ता है रिलैक्स हो जा."

बता दें कि सुरभि और करण पिछले 13 साल से डेट कर रहे थे. अब उन्होंने अपने रिश्ते को नाम दिया है. दोनों शादीशुदा लाइफ में बहुत खुश हैं.