72 साल के एक्टर संग रोमांस करेगी 33 साल की हीरोइन, ट्रोलिंग पर बोलीं- उम्र मत देखो

1 अगस्त 2023

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

रजनीकांत और तमन्ना भाटिया की मूवी जेलर का फैंस को बेसब्री से इंतजार है. फिल्म के गाने Kavavaalaa में एक्ट्रेस ने जबरदस्त डांस किया है.

रजनीकांत की हीरोइन बनीं तमन्ना

मूवी में तमन्ना और रजनीकांत लीड रोल में हैं. पर्दे पर उनकी जोड़ी और रोमांस देखना फैंस के लिए सरप्राइजिंग होने वाला है. दोनों एक्टर्स की उम्र में 39 साल का अंतर है.

तमन्ना जहां 33 साल की हैं, वहीं थलाइवा रजनीकांत 72 साल के हैं. इतने बड़े ऐज गैप डिफरेंस को लेकर दोनों को ट्रोल किया जा रहा है.

एक इंटरव्यू में तमन्ना ने 39 साल बड़े रजनीकांत संग रोमांस करने पर बात की. वैसे थलाइवा से पहले तमन्ना 67 साल के चिरंजीवी के अपोजिट फिल्म भोला शंकर में काम कर चुकी हैं.

ऐज गैप डिफरेंस पर तमन्ना कहती हैं- आप क्यों उम्र के फासले को देख रहे हो? जो दो किरदार स्क्रीन पर निभाए जा रहे हैं उन्हें देखना चाहिए. बस इतना ही.

अगर मुझे उम्र के बारे में बात करनी है तो मैं टॉम क्रूज को देखूंगी जो 60 साल की उम्र में भी स्टंट्स कर रहे हैं. मैं उस उम्र में भी सॉसी डांस नंबर्स करना चाहूंगी.

तमन्ना ने खुद को सिक्योर एक्टर बताया. तमन्ना के मुताबिक, मल्टीस्टारर फिल्मों में काम करने पर वो अपने रोल को लेकर सिक्योर रहती हैं. उन्हें किसी तरह की इंसिक्योरिटी नहीं होती.

फिल्म जेलर 10 अगस्त को रिलीज हो रही है. इसमें रजनीकांत, तमन्ना के अलावा मोहनलाल, शिवा राजकुमार, जैकी श्रॉफ, राम्या कृष्णन नजर आएंगे.

तमन्ना का फिल्म से पैपी डांस नंबर ट्रेंड हो रहा है. गाने का नाम है Kavavaalaa. इसमें तमन्ना के डांस मूव्ज कमाल के हैं. गाने पर जमकर रील्स बन रहे हैं.

तमन्ना हाल ही में वेब सीरीज लस्ट स्टोरीज में दिखीं. इसमें उन्होंने बॉयफ्रेंड विजय राज संग लिपलॉक किया था. एक्ट्रेस ने सालों पुरानी नो किसिंग पॉलिसी तोड़ी.