3 साल की बेटी की मां है फेमस एक्ट्रेस, दूसरी बार होना चाहती है प्रेग्नेंट, लेकिन...

9 FEB 2024

Credit: Instagram

33 साल की एक्ट्रेस स्मृति खन्ना एक बेटी की मां हैं. उनकी बेटी अनायका 3 साल की है.

फिर मां बनना चाहती हैं स्मृति

एक्ट्रेस ने एक इंटरव्यू में बताया कि वो फिर से मां बनना चाहती हैं. लेकिन उन्हें रिजल्ट नहीं मिल पा रहा है.

सेकंड प्रेग्नेंसी पर बोलते हुए स्मृति ने कहा- हर प्रेग्नेंसी अलग होती है. काफी समय से मैं दूसरे बच्चे के लिए ट्राई कर रही हूं.

लेकिन ऐसा नहीं हो रहा है. इसलिए एक ही इंसान की हर प्रेग्नेंसी अलग-अलग होती है. मेरे लिए सेकंड प्रेग्नेंसी मुश्किल हो सकती है.

एक्ट्रेस ने अपनी डिलीवरी के 1 हफ्ते बाद अपर एब्स फ्लॉन्ट करते हुए फोटो शेयर की थी. इस पर हुई ट्रोलिंग पर स्मृति ने रिएक्ट किया.

वो कहती हैं- लोगों को लगा था पिक्चर फोटोशॉप्ड है. मीम्स बनाए गए. लेकिन वो मेरे अपर एब्स थे, बैली पोर्शन नहीं था.

मेरा भी पेट निकला था डिलीवरी के बाद. मैंने अपने वजन घटाया था. बच्चा होने के बाद मेरा काफी हद तक वजन घट चुका था.

मैंने अनरियलिस्टिक फोटो नहीं शेयर की थी. मेरे एब्स थे प्रेग्नेंसी के वक्त भी इसलिए वो दिख रहे थे. कम उम्र में मैं मां बनी थी. इसलिए सब स्मूथ रहा.

स्मृति एक्ट्रेस होने के साथ लाइफस्टाइल इंफ्लुएंसर और व्लॉगर भी हैं. उन्हें सीरियल 'मेरी आशिकी तुमसे ही' से फेम मिला.