'बिग बॉस 16' में अपने डैशिंग लुक्स और तेज दिमाग से शिव ठाकरे ने फैन्स को खूब इंप्रेस किया.
शो देखकर यही लगता था कि शिव ठाकरे ही पूरा गेम चला रहे हैं. इनकी पर्सनैलिटी जबरदस्त थी.
शो अब खत्म हो चुका है और शिव, एक्टिंग की दुनिया के 'महाराजा' बनने के ट्रैक पर हैं.
शिव को अक्सर ही पार्टीज और अवेंट्स में स्पॉट किया जाता है.
हाल ही में शिव को डांस ग्रुप 'क्विक स्टाइल' के साथ भी देखा गया था.
शिव लगातार पैसा कमा रहे हैं, काम कर रहे हैं और इन्हें देखकर लगता है कि ये बहुत जल्द ऊंचाइयां छुएंगे.
शिव ने अपनी मेहनत के पैसों से नई गाड़ी खरीदी है. सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है.
शिव इस वीडियो में अपनी न्यू ब्लैक बीस्ट को चूमते नजर आ रहे हैं.
बताया जा रहा है कि इस गाड़ी की कीमत 20 लाख से शुरू होकर 30 लाख तक है.
शिव के फैन्स उन्हें ढेर सारी बधाइयां दे रहे हैं. कह रहे हैं कि जल्द ही वह BMW या मर्सेडीज कार खरीदें.