26 FEB 2024
Credit: Instagram
15 मार्च को सिनेमाघरों में सिद्धार्थ मल्होत्रा और राशि खन्ना की मूवी योद्धा रिलीज हो रही है.
फिल्म की लीड जोड़ी इन दिनों इसके प्रमोशन में बिजी है. जयपुर में सिद्धार्थ-राशि को स्पॉट किया गया.
प्रमोशनल इवेंट में जाने का उनका एक वीडियो सामने आया है. जिसमें दोनों का एक कैंडिड मोमेंट कैप्चर हुआ.
सिद्धार्थ-राशि को देखते ही पैपराजी ने उन्हें कैप्चर किया. वीडियो में एक मोमेंट आया जहां राशि ने चुपके से सिद्धार्थ का हाथ पकड़ा.
इस जेस्चर से सिद्धार्थ थोड़ा अनकंफर्टेबल हुए. उन्होंने तुरंत राशि का हाथ छुड़ाया. दोनों के फेशियल एक्सप्रेशंस को चेंज होते हुए साफ देखा गया.
पहले राशि ने सिद्धार्थ की कोहनी पकड़ी थी, इसे छुड़ाने की जैसी सिद्धार्थ ने कोशिश की, राशि ने उनका हाथ पकड़ लिया.
ये वीडियो देख यूजर्स मजे ले रहे हैं. शख्स ने लिखा- ये मैरिड कपल जैसा क्यों बिहेव कर रहे हैं. दूसरे ने लिखा- अब कियारा बोलेगी तुम घर आओ आज.
कई लोग सिद्धार्थ को ट्रोल कर रहे हैं. उनका कहना है वो मैरिड हैं क्यों ऐसा कर रहे हैं. राशि का सिद्धार्थ का हाथ पकड़ने पर ट्रोल कर रहे हैं.
कईयों ने राशि को भाभी 2 का टैग दे दिया. यूजर ने सिद्धार्थ के हाथ छुड़ाने के जेस्चर की तारीफ की है.