करोड़ों का घर लूंगा फिर करूंगा बच्चा, एक्टर ने पूरे किए सपने, अब गूंजेगी किलकारी?

19 April 2024

Credit: Instagram

रियलिटी शो स्टार प्रिंस नरूला की 2018 में शादी हुई थी. एक्ट्रेस युविका चौधरी को उन्होंने अपना हमसफर बनाया था.

कब पापा बनेंगे प्रिंस?

कपल की शादी को 6 साल हो गए हैं. दोनों की शादीशुदा लाइफ अच्छी चल रही है. लेकिन अभी तक उनके घर किलकारी नहीं गूंजी है.

कॉमेडियन भारती और उनके पति हर्ष लिंबाचिया के पॉडकास्ट में प्रिंस ने फैमिली प्लानिंग पर बात की.

कपल की शादी को 6 साल हो गए हैं. दोनों की शादीशुदा लाइफ अच्छी चल रही है. लेकिन अभी तक उनके घर किलकारी नहीं गूंजी है.

भारती-प्रिंस ने उनसे पूछा आपका गोला कब होगा? जल्दी कर लो, हम चाहते हैं आप दोनों पति पत्नी भी थोड़े बूढ़े लगो.

प्रिंस बोले- जल्द आएगा. मुझे बच्चा तब करना था जब मुंबई में मेरा घर हो, मैं काम कर चुका हूं, स्पीड में भागना ना हो, हर चीज को टाइम भी दे पाऊं.

आखिर अब प्रिंस के सपने पूरे हो चुके हैं. उन्होंने मुंबई में एक आलीशान घर खरीद लिया है. भारती-हर्ष ने उन्हें बधाई दी.

प्रिंस ने बताया, उनका हमेशा से मुंबई में बड़ा घर और BMW लेने का सपना था. आज वो टीवी इंडस्ट्री के बड़े स्टार हैं.

अपनी मेहनत से उन्होंने 5-6 लग्जरी गाड़ी खरीदी है. वो इस सफलता के लिए भगवान का शुक्रिया अदा करते हैं.

पर्सनल फ्रंट पर प्रिंस-युविका की मुलाकात बिग बॉस 9 में हुई थी. शो में उन्हें एक दूसरे से प्यार हुआ, फिर कपल ने शादी कर ली.

वो MTV रोडीज 12, MTV स्पिट्स विला 8, बिग बॉस 9, नच बलिए 9 के विनर रहे हैं. प्रिंस शो बढ़ो बहू और नागिन 3 में दिखे हैं.