सूजी आंखें-चेहरे पर थकान, दूसरी बार मां बनकर उड़ी एक्ट्रेस की रातों की नींद, बोली- हम...

3 Aug 2025

Photo: Instagram @poojabanerjeee

टीवी एक्ट्रेस पूजा बनर्जी 33 की उम्र में दो बच्चों की मां बन गई हैं. एक्ट्रेस ने कुछ समय पहले ही जून 2025 में अपने दूसरे बेबी को जन्म दिया है. 

मां बनकर बदली जिंदगी

Photo: Instagram @poojabanerjeee

दूसरी बार मां बनने के करीब 2 महीने बाद एक्ट्रेस अब काम पर वापस लौट गई हैं. पूजा ने पोस्ट शेयर करके फैंस को जानकारी दी है. 

Photo: Instagram @poojabanerjeee

एक्ट्रेस ने मेकअप करते हुए अपनी फोटो शेयर की है. तस्वीर के कैप्शन में पूजा ने लिखा- डिलीवरी के बाद मेरा पहला शूट.

Photo: Instagram @poojabanerjeee

पोस्ट में एक्ट्रेस ने दूसरी बार मां बनने के स्ट्रगल्स भी शेयर किए. एक दूसरी फोटो में पूजा न्यूलीबॉर्न बेटे को गोद में लिए नजर आईं. उनके चेहरे पर थकान और आंखों में नींद दिखी. उन्होंने कैप्शन में लिखा- सुबह के 4.30 बजे हम...

Photo: Instagram @poojabanerjeee

एक्ट्रेस की पोस्ट से साफ जाहिर है कि दूसरी बार मां बनने के बाद उनकी नींद उड़ गई है. बच्चे का ध्यान रखने की वजह से वो सो नहीं पा रही हैं, उन्हें रातभर जागना पड़ रहा है. 

Photo: Instagram @poojabanerjeee

पूजा बनर्जी ने अपनी सूजी हुई आंखें भी दिखाईं. रात भर जागने की वजह से पूजा की आंखों में नींद और सूजन साफ दिखाई दे रही है. 

Photo: Instagram @poojabanerjeee

एक्ट्रेस ने पोस्ट के जरिए दिखाया कि दूसरी बार मां बनने के बाद उनकी जिंदगी कितनी ज्यादा बदल गई है. 

Photo: Instagram @poojabanerjeee

फैंस एक्ट्रेस की पोस्ट पर प्यार लुटा रहे हैं और उन्हें आगे भी स्ट्रॉन्ग मदर बने रहने की सलाह दे रहे हैं.

Photo: Instagram @poojabanerjeee

पूजा बनर्जी की पर्सनल लाइफ की बात करें तो उन्होंने साल 2017 में संदीप सेजवाल से शादी की थी. शादी के बाद एक्ट्रेस बेटी की मां बनी थीं और अब 8 साल बाद उन्होंने बेटे को जन्म दिया है. 

Photo: Instagram @poojabanerjeee

वर्क फ्रंट की बात करें तो पूजा बनर्जी 'कुमकुम भाग्य', 'कसौटी जिंदगी की', 'दिल ही तो है' जैसे शोज में काम कर चुकी हैं. अब एक्ट्रेस किस प्रोजेक्ट में नजर आएंगी, उन्होंने ये रिवील नहीं किया है. 

Photo: Instagram @poojabanerjeee