करोड़ों की कारें-लाखों के कपड़े, पंजाबी स‍िंगर सच में होते हैं अमीर या सब है धोखा?

15  Mar 2024

Credit: Instagram

पंजाबी गानों में महंगी गाड़ियों, घड़ियों, ब्राडेंड कपड़े और गहनों का जिक्र होना काफी आम बात है. इसलिए जब भी पार्टी में पंजाबी गाने बजते हैं, लोग झूमने लगते हैं.

पंजाबी सिंगर्स का सच क्या?

म्यूजिक वीडियो में लैविश लाइफ की बात करने वाले पंजाबी सिंगर्स क्या रियल लाइफ में भी इतने अमीर होते हैं. या ये सब महज एक दिखावा है?

भारती सिंह और हर्ष लिम्बाचिया के पॉडकास्ट पर पंजाबी सिंगर परमीश वर्मा ने आम जनता के मन में आने वाले सारे सवालों के जवाब दिये हैं.

उन्होंने कहा कि 'हमें ट्रोल किया जाता है कि गाड़ी मांगकर वीडियो बनाते हैं. पर मेरे जितने भी वीडियोज की शूटिंग होती है, उसमें सारी की सारी गाड़ियां मेरी होती हैं.' 

भारती कहती हैं- मैं बता दूं कि हमारे पंजाबी सिंगर जितने भी शूट करते हैं, उनकी लम्बी-लम्बी गाड़ियां, घड़ियां और शेर वाले ब्रेसलेट उनके खुद के होते हैं.

'जितने सिंगर ने पहने होते हैं, उससे डबल हमारी मम्मियों के पास होते हैं.' परमीश कहते हैं- हो सकता है कि जो नॉन पंजाबी सिंगर होते हैं, उनके पास 5-7 प्रॉपर्टी होती हों.

'पर हमारे पास आपको पांच-सात गाड़ियां मिल जाएंगी. हम पंजाबी लाइफ को सेलिब्रेट करना जानते हैं. ऐसा नहीं है कि हमें पैसा जोड़ना नहीं आता. पर हम अपनी जिंदगी जीते हैं.'

'हमें घर की टेंशन नहीं होती है, क्योंकि हमारे पास पुराने घर होते हैं, तो हमें बड़े घर की जरुरत नहीं होती है. हम उन्हीं घर में खुश रहते हैं.'

'मेरे पापा ने अपनी कमाई से जिंदगी का जो पहला घर लिया था, मैं आज भी उसी घर में रहता हूं. वहीं सैंट्रो खड़ी होती है.' इतने में हर्ष कहते हैं और G Wagon भी. 

पंजाबी सिंगर ने कहा कि 'मेरा मानना है कि आपका फोन, घर, बेडरूम, TV, गद्दा और गाड़ी अच्छी होनी चाहिए. क्योंकि दिनभर आपको इन्हीं चीजों के साथ रहना होता है.' 

'मेरी मम्मी जब रिटायर हुईं, तो उन्होंने कहा कि जो पैसे मिले हैं, उससे घर ले लेंगे. मैंने नहीं आपने पूरी जिंदगी काम किया. अब घूमो-फिरो खुश रहो.'

मैंने उनसे कहा कि 'अगर मेरे लिये घर ले रहो, तो रहने दो मैं अपना घर खुद ले लूंगा.' परमीश कहते हैं कि 'मुझे सिर्फ गाड़ियों का शौक है. मैं सिर्फ उन पर ही पैसे खर्च करता हूं.'

'ना मैं बाहर खाने पर खर्च करता हूं. ना ही मुझे महंगे कपड़ों का शौक है. पत्नी जो लाकर देती है. पहन लेता हूं. इवेंट है, तो वहां तैयार होकर जाता हूं. बाकी जिम वियर में रहना अच्छा लगता है.'

उन्होंने ये भी कहा कि इसका मतलब ये बिल्कुल नहीं है कि उनके पास सेविंग्स नहीं है. वो उतना ही पैसा जोड़ते हैं, जितना मुश्किल समय में काम आ सके.