एक्ट्रेस नित्या मेनन अपनी दमदार एक्टिंग के लिए फेमस हैं. 33 साल की नित्या अनमैरिड हैं. एक्ट्रेस ने वेडिंग प्लान्स बताए हैं.
Credit: Instagram
न्यूज 18 को दिए इंटरव्यू में नित्या ने बताया कि एक वक्त था जब उनकी दादी उन्हें शादी करने के लिए फोर्स करती थीं. लेकिन अब वो दुनिया में नहीं रहीं.
दादी के जाने के बाद उनकी फैमिली उनकी शादी पर ज्यादा बात नहीं करती है. शादी का फैसला खुद एक्ट्रेस करेंगी कि कब करनी है.
उनके परिवार की तरफ से शादी को लेकर कोई दबाव नहीं है. वो जिंदगी अपनी शर्तों पर जीती हैं. समाज क्या कहेगा ये नहीं सोचतीं.
वो कहती हैं- मेरे पेरेंट्स ने मुझे आजादी दी है. मैं आजादी के बिना नहीं जी सकती, वो इस बात को समझते हैं. वो चाहते हैं मैं किसी को डेट करूं लेकिन शादी के लिए फोर्स नहीं करते.
नित्या ने कहा- जब मेरी दादी जिंदा थीं तो वो मुझे शादी करने को कहती थीं. वो नहीं जानती थीं मैं कितनी बड़ी एक्टर हूं. वो कहती थीं- तुम क्या करती हो? जिंदगी में कुछ नहीं कर रही हो?
फिर तुम क्यों शादी नहीं कर लेती हो? अब मेरी दादी नहीं रहीं. उनके सिवा घर में मेरी शादी की किसी को चिंता नहीं है. ना ही कोई मुझे शादी करने को कहता है.
बीते दिनों एक्ट्रेस के मलयाली सुपरस्टार संग शादी रचाने की अटकलें थीं. हालांकि ये न्यूज गलत निकली. एक्ट्रेस ने शादी और डेटिंग की खबरों को गलत बताया.
वर्कफ्रंट पर नित्या का वेब शो कुमारी श्रीमती हाल ही में रिलीज हुआ है. इस शो को अच्छा रिस्पॉन्स मिला है.