30 Mar 2024
Credit: Yogen Shah
29 मार्च को मनारा चोपड़ा ने धूमधाम से अपना 33वां बर्थडे सेलिब्रेट किया. एक्ट्रेस ने बर्थडे का जश्न चंद करीबियों संग मनाया.
इन दिनों प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस इंडिया में हैं. इसलिए देसी गर्ल छोटी बहन की खुशियों में शामिल होने के लिये पार्टी में पहुंचीं.
रेड ड्रेस में मनारा, तो वहीं व्हाइट कलर के आउटफिट में प्रियंका काफी गॉर्जियस लगीं.
चोपड़ा सिस्टर्स को साथ देखकर इनके चाहने वालों का दिन बन गया. मनारा भी दीदी और जीजू के साथ पार्टी एंजॉय करते हुए खुश दिखीं.
मनारा के चेहरे की खुशी देखकर ऐसा लगा जैसे मानों वो बस इसी लम्हे का इंतजार कर रही थीं.
मीडिया से बात करते हुए मनारा ने कहा- प्रियंका दीदी आईं, निक जीजू भी आये. जब फैमिली आती है तो आपके लिये और भी स्पेशल हो जाता है. उन्होंने इतने बिजी टाइम में मेरे लिये टाइम निकाला.
'मैं खुद को काफी खुशनसीब महसूस कर रही हूं. इसके लिये मैं बस उनका शुक्रिया कह सकती हूं.'
प्रियंका और निक तो मनारा के बर्थडे सेलिब्रेशन में शामिल हो गये, लेकिन चोपड़ा सिस्टर्स के बीच फैन्स को परिणीति चोपड़ा की कमी खली.