6 AUG 2025
Photo: Instagram @ihansika
एक्ट्रेस हंसिका मोटवानी इन दिनों अपनी मैरिड लाइफ को लेकर चर्चा में बनी हुई हैं. ऐसी रिपोर्ट्स हैं कि एक्ट्रेस की शादी में दरार आ गई है.
Photo: Instagram @ihansika
हंसिका ने साल 2022 में बिजनेसमैन सोहेल खथूरिया से शादी रचाई थी. मगर कहा जा रहा है कि शादी के 3 साल बाद ही दोनों का रिश्ता टूटने की कगार पर है.
Photo: Instagram @ihansika
लेकिन क्या आप जानते हैं कि हंसिका ने जब सोहेल से शादी की थी, तब उनपर आरोप लगा था कि उन्होंने अपनी बेस्ट फ्रेंड का घर तोड़ा है. एक्ट्रेस को लोगों ने 'होमब्रेकर' का टैग दिया था.
Photo: Instagram @ihansika
दरअसल, सोहेल, हंसिका की बेस्ट फ्रेंड रिंकी बजाज के एक्स हसबैंड हैं. ऐसे में सोहेल संग शादी करने पर लोगों ने हंसिका को ट्रोल करते हुए कहा था कि उन्होंने अपनी दोस्त का घर तोड़ा है.
Photo: Instagram @ihansika
तब हंसिका ने अपने शो के एक एपिसोड में ट्रोलिंग पर चु्प्पी तोड़ी थी. उन्होंने दोस्त का घर तोड़ने के दावों को गलत बताया था. हंसिका ने कहा था कि अगर वो किसी शख्स को पहले से जानती हैं तो इसका ये मतलब नहीं है कि उसके अतीत से भी उनका ही लेना-देना है.
Photo: Instagram @ihansika
हंसिका ने कहा था- क्योंकि मैं उन्हें जानती थी तो इसका ये मतलब नहीं है कि गलती भी मेरी है. उनके अतीत से मेरा ताल्लुक नहीं है.
Photo: Instagram @ihansika
Photo: Instagram @ihansika
'मैं एक पब्लिक फिगर हूं, इसलिए मुझपर उंगली उठाना लोगों के लिए बहुत ज्यादा आसान है. लोग मुझे विलेन बना रहे हैं. एक सेलिब्रिटी होने की मुझे ये कीमत चुकानी पड़ रही है.'
Photo: Instagram @ihansika
वहीं, सोहेल ने भी एक्ट्रेस के शो में कहा था कि पहली पत्नी संग उनकी शादी हंसिका की वजह से नहीं टूटी थी. सोहेल ने ये भी कहा था कि हंसिका उनकी पहली शादी में गेस्ट बनकर पहुंची थीं, इसलिए कई लोगों ने उनके तलाक का जिम्मेदार हंसिका को ठहरा दिया था.
Photo: Instagram @ihansika
वहीं, हंसिका और सोहेल के रिश्ते की बात करें तो रिपोर्ट्स हैं कि दोनों अलग-अलग रह रहे हैं. हालांकि, सेपरेशन की खबरों पर दोनों में से किसी ने भी ऑफिशियली रिएक्ट नहीं किया है.
Photo: Instagram @ihansika