4 June 2025
Credit: Instagram
बॉलीवुड की डांसिंग डीवा नोरा फतेही इन दिनों अपने अफेयर की खबरों को लेकर सुर्खियों में बनी हुई हैं.
नोरा फतेही को लेकर ऐसी चर्चा हो रही है कि वो अमेरिकन पॉप स्टार बेन्सन बून को डेट कर रही हैं. दरअसल, अमेरिकन म्यूजिक अवॉर्ड (AMA 2025) में दोनों को साथ देखा गया.
नोरा और बेन्सन बून की तस्वीरें वायरल होने के बाद लोगों ने ये कयास लगाने शुरू कर दिए कि दोनों के बीच कुछ चल रहा है.
AMA अवॉर्ड्स में मौजूद सूत्र ने फिल्मफेयर संग बातचीत में बताया कि इवेंट के दौरान नोरा और बेन्सन पूरे टाइम एक दूसरे संग बातचीत में बिजी थे. दोनों साथ में हंसते-खिलखिलाते दिखे.
सूत्र ने कहा- नोरा और बेन्सन के बीच की केमिस्ट्री को झुठलाया नहीं जा सकता है. दोनों एक दूसरे में खोए थे.
हालांकि, नोरा और बेन्सन ने अपनी डेटिंग की खबरों पर अब तक रिएक्ट नहीं किया है. अब दोनों के रिश्ते का सच क्या है ये तो वही बता सकते हैं.
बता दें कि Benson Boone एक फेमस अमेरिकन सिंगर और सॉन्गराइटर हैं. उन्हें 2021 में अमेरिकन आइडल से फेम मिला था. इसके बाद उन्होंने टिकटॉक पर भी खूब सुर्खियां बटोरी थीं.