16 AUG 2025
Photo: Instagram @barkhasingh0308
एक्ट्रेस बरखा सिंह को वेब सीरीज 'क्रिमिनल जस्टिस 4' और 'लफंगे' से खास पहचान मिली है. ओटीटी वर्ल्ड में एक्ट्रेस अपना नाम कमा रही हैं.
Photo: Instagram @barkhasingh0308
मगर यहां तक पहुंचना एक्ट्रेस के लिए बिल्कुल आसान नहीं था. बरखा ने बताया कि उन्हें एक दफा फेमस सेलिब्रिटी से रिप्लेस कर दिया गया था, जिसका PR काफी तगड़ा था.
Photo: Instagram @barkhasingh0308
HT संग बातचीत में बरखा सिंह बोलीं- मुझे एक रोल के लिए सिलेक्ट किया गया था. मेरी फिटिंग्स भी पूरी हो गई थीं.
Photo: Instagram @barkhasingh0308
'लेकिन आखिरी वक्त पर मुझे ऐसे इंसान के साथ रिप्लेस कर दिया गया था, जिसे मीडिया का खूब अटेंशन मिल रहा था और उसका PR भी तगड़ा था.'
Photo: Instagram @barkhasingh0308
'उनका नाम किसी कंट्रोवर्सी से जुड़ा था और फिर मेकर्स ने मुझे रिप्लेस कर दिया. प्लेटफॉर्म को लगा कि उस शख्स को लेने से ज्यादा लोगों की अटेंशन मिलेगी. ऐसी चीजों से एंग्जायटी होती है.'
Photo: Instagram @barkhasingh0308
'एक एक्टर होने के तौर पर हमारे पास सिर्फ अपना हुनर ही होता है जिस पर हम भरोसा कर सकते हैं. लेकिन आज के दौर में, आपको 'गेम' भी खेलना पड़ता है.'
Photo: Instagram @barkhasingh0308
'लेकिन मैं कंट्रोवर्सी गेम नहीं खेल सकती. पर जो लोग खेलते हैं, उन्हें कितने ऑफर्स मिलते हैं. '
Photo: Instagram @barkhasingh0308
बता दें कि बरखा सिंह आखिरी बार वेब सीरीज 'क्रिमिनल जस्टिस 4' में दिखाई दी थीं. इस बारे में बात करते हुए एक्ट्रेस बोलीं- पहले मुझे डर लग रहा था कि लोग मुझे एक्सेप्ट करेंगे या नहीं.
Photo: Instagram @barkhasingh0308
'लेकिन उससे भी ज्यादा यह मेरे लिए एक 'कैटेगरी को बदलने जैसा था, क्योंकि अब तक ऑडियंस ने मुझे 'स्वीट गर्ल-नेक्स्ट-डोर' रोल्स में ही देखा था.'
Photo: Instagram @barkhasingh0308
'पर यहां मैं बिना मेकअप, बिना ग्लैमर के गंभीर वकील की भूमिका में थी, तो यह मेरे लिए डबल गैंबल था.'
Photo: Instagram @barkhasingh0308