मां बनने के बाद डिप्रेशन में एक्ट्रेस, रो-रोकर हालत हुई खराब, बोली- मुझपर बुरा असर...

9 April 2024

Credit: Social Media

फेमस टीवी एक्ट्रेस इशिता दत्ता इन दिनों अपनी मदरहुड जर्नी एन्जॉय कर रही हैं. एक्ट्रेस  पिछले साल जुलाई 2023 में मां बनी थीं.

एक्ट्रेस का छलका दर्द

अब एक्ट्रेस ने अपने व्लॉग में पोस्टपार्टम डिप्रेशन के बारे में बात की है. एक्ट्रेस ने कहा कि आज कल कई महिलाएं ये कमेंट करती हैं-हमने 5 बच्चों को जन्म दे दिया, लेकिन ये सब फेस नहीं किया. 

पोस्टपार्टम डिप्रेशन आज कल के चोंचले हैं. इशिता ने लोगों के इस कमेंट पर जवाब दिया- माफ कीजिए, लेकिन हम इस चीज से गुजर रहे हैं. 

अगर आपकी कोई बेटी, बहू, दोस्त, पत्नी मां बनने के बाद ये कहती है कि वो इमोशनल फील कर रही है, तो प्लीज उन्हें समझने की कोशिश करें. 

मैं घंटों तक रोती रहती हूं और मुझे पता भी नहीं होता कि वजह क्या है? मुझे बहुत गंदा फील होता है.

मेरे परिवार ने जब मेरी हालत देखी तो उन्होंने कहा कि तुम्हें बाहर निकलना चाहिए, ब्रेक लो. बाहर ड्राइव पर या कॉफी पीने जाओ. लेकिन घर के बाहर थोड़ा घूमो. 

इशिता ने आगे कहा- पोस्टपार्टम डिप्रेशन का मुझपर काफी बुरा असर हुआ है. मैं इससे सिर्फ पति और फैमिली के सपोर्ट की वजह से ही बाहर आ पाई हूं. 

अगर आपके परिवार में कोई महिला पोस्टपार्टम डिप्रेशन से गुजर रही है. तो उसे समझने की कोशिश करें. उनकी मदद करें. ये एक फेज है जो जल्द ही निकल जाता है.