21 March 2024
Credit: Social Media
साउथ सिनेमा की सेंसेशनल क्वीन राशि खन्ना इन दिनों अपनी फिल्म 'योद्धा' को लेकर चर्चा में बनी हुई हैं. इस फिल्म से राशि ने 11 साल बाद बॉलीवुड में कमबैक किया है.
हिंदी फिल्मों में राशि खन्ना अब धीरे-धीरे अपने कदम जमा रही हैं. पर एक्ट्रेस साउथ सिनेमा का पहले से एक बड़ा नाम हैं.
लेकिन क्या आप जानते हैं कि राशि शुरुआत में एक्ट्रेस नहीं बनना चाहती थीं. वो पढ़ाई में काफी अच्छी थीं. इसलिए उनका सपना एक IAS ऑफिसर बनने का था.
राशि ने IAS ऑफिसर बनने के लिए कॉम्पिटिटिव एग्जाम की तैयारी करने की भी प्लानिंग की थी. लेकिन किस्मत को कुछ और ही मंजूर था. IAS ऑफिसर बनते-बनते राशि एक्ट्रेस बन गईं.
एक्ट्रेस ने अपने एक पुराने इंटरव्यू में कहा था- मैं पढ़ाई में काफी अच्छी थी. पहले मैं सिंगर बनना चाहती थी, लेकिन फिर मैंने फैसला किया था कि मैं सिविल सर्विस ज्वॉइन करूंगी.
मैं IAS ऑफिसर बनने के लिए तैयारी करना चाहती थी, लेकिन किस्मत मुझे फिल्मों में ले आई. मैंने एक्ट्रेस और मॉडल बनने के बारे में कभी नहीं सोचा था.
बता दें कि राशि खन्ना ने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत जॉन अब्राहम की फिल्म मद्रास कैफे से की थी. वो सपोर्टिंग रोल में दिखी थीं.
इसके बाद उन्होंने तमिल फिल्मों में Oohalu Gusagusalade मूवी के साथ डेब्यू किया. उन्होंने फिर कई साउथ फिल्में कीं. आज वो साथ की टॉप हीरोइनों में शुमार हैं.