29 दिसंबर 1990 में मुंबई में जन्मीं विधी चितालिया अपनी फिल्म 'वन फ्राइडे नाइट' को लेकर सुर्खियों में आई हुई हैं.
कौन हैं विधी चितालिया?
विधी ने साल 2018 में फिल्म 'सीरियस मेन' से डेब्यू किया था. इसमें इन्होंने नवाजुद्दीन सिद्दीकी के साथ स्क्रीन स्पेस शेयर किया था.
इसके बाद एक्ट्रेस साल 2019 में हुमा कुरैशी की वेब सीरीज 'लैला' में नजर आई थीं. एक सीन परफेक्ट देने में इन्होंने 8 बार प्रयास किया.
साल 2020 में इनका करण कुंद्रा के साथ एक वेब सीरीज में लिपलॉक काफी पॉपुलर हुआ था. पर जिस तरह से इन्हें पहचान मिलनी चाहिए थी, नहीं मिल पाई.
जैसे-जैसे साल बीतते गए, करियर में ये आगे तो बढ़ती गईं, पर शोहरत और नाम इन्हें हासिल न हो सका.
6 साल के करियर में विधी ने कोई पॉपुलैरिटी हासिल नहीं की. कहने के लिए इन्होंने कई बड़े सितारों संग काम गुजर किया.
अब तो यह रवीना टंडन और मिलिंद सोनम संग नजर आ चुकी हैं, फिर भी दर्शकों के बीच पहचान बनाने में कामयाब न हो सकीं.
पर्सनल लाइफ की बात करें तो विधी ने साल 2022 में बॉयफ्रेंड से शादी रचाई थी. यह काफी इंटीमेट अफेयर था.
विधी के पास अभी तो कोई प्रोजेक्ट नहीं. पर उम्मीद कर रहे हैं कि यह कुछ ऐसा करेंगी, जिससे लोगों के बीच इनकी पहचान बन सके.