'साउथ में टॉक्स‍िक मेल करेक्टर्स को मिलती है तवज्जो, इस वजह से छोड़ी कई फ‍िल्में'

29 Sept 2023

Credit: तमन्ना भाटिया इंस्टाग्राम

साउथ और बॉलीवुड मूवीज में अपने हुस्न का जलवा दिखाने वाली तमन्ना भाटिया इन दिनों अपनी सीरीज आखिरी सच को लेकर चर्चा में हैं. 

साउथ इंडस्ट्री का सच

आखिरी सच में तमन्ना की दमदार एक्टिंग की काफी तारीफ हो रही है. सीरीज की सक्सेस एंजॉय कर रही एक्ट्रेस ने हाल ही में साउथ और बॉलीवुड इंडस्ट्री पर बात की. 

हिंदुस्तान टाइम्स को दिए इंटरव्यू में उन्होंने कहा कि साउथ इंडस्ट्री में खुलकर टॉक्सिक मैस्कुनैलिटी का जश्न मनाया जाता है.

वो कहती हैं- कई कमर्शियल मूवीज में मैं अपने किरदारों से कनेक्ट नहीं कर पाती थी. फिल्ममेकर से कहती थी कि इसकी इंटेंसिटी कम कर दी जाए.

'बाद में मैंने किरदारों को करना कम कर दिया. मैंने उन फिल्मों को करना कम कर दिया, जहां टॉक्सिक मैस्कुनैलिटी का जश्न होता है, जिसे बर्दाशत करना मुश्किल होता है.' 

वहीं बॉलीवुड फिल्मों पर बात करते हुए उन्होंने कहा- मैंने जो बॉलीवुड मूवीज की वो नहीं चली, क्योंकि शायद किस्मत में उनका चलना नहीं था.

'मैंने कभी भी इसे पर्सनल फेलियर की नजर से नहीं देखा, क्योंकि फिल्म बनाने में बहुत सारे लोगों का सहयोग होता है.'

इसके अलावा एक्ट्रेस ने ये भी कहा कि उन्होंने कभी भी सक्सेस और फेलियर को गंभीरता से नहीं लिया. वो एक्टिंग के लिए बनी हैं और यही चीज उन्हें एक्साइट करती है.