साउथ की पॉपुलर एक्ट्रेस तमन्ना भाटिया भले ही आजकल अपनी लाइफ का बेस्ट फेज जी रही हों, पर जब शादी की बात आती है तो वह थोड़ा झिझक जाती हैं.
तमन्ना ने दिया दो टुक जवाब
हाल ही में एक इंटरव्यू में तमन्ना से पूछा गया कि वह शादी कब कर रही हैं? विजय वर्मा संग रिलेशनशिप को नया नाम कब देने वाली हैं?
इसपर जवाब देते हुए तमन्ना ने कहा- अभी मेरा करियर का ट्रैक गजब का चल रहा है और मैं सिर्फ काम पर फोकस करना चाहती हूं.
"मैं तो शादी के बारे में सोच भी नहीं रही हूं. हालांकि, मैं शादी में भरोसा रखती हूं, पर अभी नहीं. अभी मेरे लिए ये चीजें बहुत जल्दी होंगी."
"शादी तो मैं करूंगी, पर अभी नहीं. अभी मेरे लिए मेरा हैप्पी प्लेस फिल्म या वेब सीरीज का सेट है. मैं उसी पर फोकस रखना चाहती हूं."
तमन्ना ने कहा- मेरे पास अभी बहुत काम है, जिसमें वैरायटी देखने को मिल रही है. कुछ समय के लिए मैं इसी तरह चाहती हूं.
बता दें कि तमन्ना और विजय वर्मा के रिलेशनशिप में होने की चर्चाएं कई महीनों से हो रही हैं. दोनों ने इस बात को पब्लिकली कबूल भी कर लिया है.
पर दोनों ही चाहते हैं कि अब उनके रिलेशनशिप पर बात होनी बंद हो जाए. तमन्ना ने कहा- कई बार चीजें हर्ट करती हैं.
"कई बार लोगों की बातें चुभती हैं. पर आखिर में हम दोनों यही सोचते हैं कि एक-दूसरे के लिए हम क्या कह रहे हैं वो मैटर करता है. लोगों के ताने नहीं."