tamanna 11

2 करोड़ का डायमंड फ्लॉन्ट करती दिखीं एक्ट्रेस, बोलीं- बॉटल ओपनर को...

AT SVG latest 1

26 जुलाई 2023

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

vijay 3

पिछले दिनों तमन्ना भाटिया की एक फोटो खूब वायरल हुई थी, जिसमें वह बड़ी सी डायमंड रिंग को फ्लॉन्ट करती दिख रही थीं.

तमन्ना ने बताई डायमंड रिंग की सच्चाई

tamna

कहा जा रहा था कि तमन्ना ने 2 करोड़ का डायमंड पहना है जो उनकी दोस्त उपासना (राम चरण की पत्नी) ने दिया है. 

316721696 697251515239635 6964156363198915143 n 2

इसी के साथ बोला जा रहा था कि तमन्ना की यह डायमंड रिंग वर्ल्ड की 5वीं सबसे बड़ी डायमंड रिंग है. 

316030055 203155152129644 7655730362166973499 n

पर अब एक्ट्रेस ने इन सभी खबरों पर विराम लगा दिया है. उन्होंने इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर कर सच्चाई बताई है. 

image

तमन्ना ने कहा कि उन्होंने जो अपनी उंगली में रिंग पहनी हुई है, वह दरअसल रिंग है ही नहीं.

309920806 5504452619634847 8538982817598155153 n

यह तो बोटल खोलने वाला ओपनर है, जिसे लोग डायमंड की रिंग समझ रहे हैं. 

tama

तमन्ना ने लिखा- मैं एक फोटोशूट कर रही थी कि वहां मुझे यह बॉटल ओपनर मिला. मैंने पहनकर फोटो क्लिक करा ली. 

tammna

"मुझे यह खबर बताते हुए, आप सभी का दिल तोड़ते हुए शर्म आ रही है. पर क्या करूं, सच्चाई तो बतानी बनती है न."

image

बता दें कि तमन्ना आजकल विजय वर्मा को डेट कर रही हैं. दोनों के जल्द ही शादी करने की खबरें हैं.