पिछले दिनों तमन्ना भाटिया की एक फोटो खूब वायरल हुई थी, जिसमें वह बड़ी सी डायमंड रिंग को फ्लॉन्ट करती दिख रही थीं.
तमन्ना ने बताई डायमंड रिंग की सच्चाई
कहा जा रहा था कि तमन्ना ने 2 करोड़ का डायमंड पहना है जो उनकी दोस्त उपासना (राम चरण की पत्नी) ने दिया है.
इसी के साथ बोला जा रहा था कि तमन्ना की यह डायमंड रिंग वर्ल्ड की 5वीं सबसे बड़ी डायमंड रिंग है.
पर अब एक्ट्रेस ने इन सभी खबरों पर विराम लगा दिया है. उन्होंने इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर कर सच्चाई बताई है.
तमन्ना ने कहा कि उन्होंने जो अपनी उंगली में रिंग पहनी हुई है, वह दरअसल रिंग है ही नहीं.
यह तो बोटल खोलने वाला ओपनर है, जिसे लोग डायमंड की रिंग समझ रहे हैं.
तमन्ना ने लिखा- मैं एक फोटोशूट कर रही थी कि वहां मुझे यह बॉटल ओपनर मिला. मैंने पहनकर फोटो क्लिक करा ली.
"मुझे यह खबर बताते हुए, आप सभी का दिल तोड़ते हुए शर्म आ रही है. पर क्या करूं, सच्चाई तो बतानी बनती है न."
बता दें कि तमन्ना आजकल विजय वर्मा को डेट कर रही हैं. दोनों के जल्द ही शादी करने की खबरें हैं.