फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम
पंजाबी फिल्म इंडस्ट्री का जाना- माना नाम सोनम बाजवा ने एक चौंकाने वाला खुलासा किया है.
सोनम ने सुनाई आपबीती
एक्ट्रेस ने हाल ही में एक इंटरव्यू में बताया कि बचपन में उनके स्किन कलर को लेकर काफी बुली किया गया.
सिर्फ इतना ही नहीं, सोनम को उनके रिश्तेदारों ने स्किन कलर को लेकर जलील भी किया. उन्हें साइडलाइन किया गया.
Godday Godday Chaa फिल्म में नजर आने वाली एक्ट्रेस ने बताया कि मैं गोरी- चिट्टी नहीं थी, जैसे पंजाबी होते हैं.
मेरे रिश्तेदारों में कुछ लोग ऐसे थे, जिन्होंने मुझे कभी अपने घर इनवाइट तक नहीं किया. पर आज जब मैं एक सेलिब्रिटी बन गई हूं तो मुझे लंच- डिनर पर बुलाते हैं.
पर जब तक उन्होंने मेरी इज्जत करनी शुरू की, मेरे अंदर उनके लिए इज्जत खत्म हो चुकी थी. लाइफ में लोग सक्सेसफुल लोगों की ही इज्जत करते हैं, ये मैंने देख लिया है.
करियर में भी सोनम को कुछ अच्छे ढंग से ट्रीट नहीं किया गया. एक्ट्रेस ने बताया कि न जाने कितनी फिल्मों से मुझे बाहर किया गया.
"मुझे ये तक नहीं बताया गया कि मैं फिल्म का हिस्सा नहीं हूं. पर मुझे फर्क नहीं पड़ा, क्योंकि बचपन में मैं चीजें झेल चुकी थी."
बता दें कि सोनम बाजवा, शहनाज गिल संग फिल्म 'हौंसला रख' में नजर आई थीं. इसी फिल्म स इन्हें हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में भी पहचान मिली.