ब्रेकअप हो या तलाक, एक मह‍िला को ही घर से निकलना पड़ता है, एक्ट्रेस ने सुनाई आपबीती

2 Feb 2024

फोटो- स्मृति खन्ना

एक्ट्रेस और लाइफस्टाइल इन्फ्लूएंसर स्मृति खन्ना ने व्लॉगिंग की दुनिया में कदम रखा है. हाल ही में यूट्यूब पर एक्ट्रेस ने व्लॉग शेयर किया, जिसमें लाइफ के उतार-चढ़ाव पर बात की. 

स्मृति का छलका दर्द

स्मृति ने बताया कि हर महिला को फाइनेंशियली इन्डिपेंडेंट होना बहुत जरूरी है. अगर आप किसी पर निर्भर हो सकते हैं तो वो आप खुद हैं. कोई इंसान किसी को बदल नहीं सकता है. 

स्मृति ने कहा- ब्रेकअप हो या फिर तलाक, एक महिला को ही घर से निकलना पड़ता है. फिर वो चाहे लड़की की गलती है या लड़के की. लड़कियों को ही झेलना पड़ता है. 

"मैं किसी से पैसे नहीं मांगती. फाइनेंशियली सक्षम हूं. मैं न तो अपने पेरेंट्स और न ही पति पर निर्भर हूं. मैंने कभी सिर्फ एक्टिंग को जरूरत नहीं समझा. जो मेरे रास्ते में काम आया, मैंने किया."

"मेरी शायद सोच अलग है, क्योंकि मेरा सपना फाइनेंशियली खुद पर निर्भर होने का रहा है. मैं खुद को किसी के लिए नहीं बदलूंगी."

"मेरी पहली शादी टूटी, दूसरा बॉयफ्रेंड साइको निकला, आज जो मेरा पति है उससे भी मेरी लड़ाई होती है, लेकिन मैं उसको बदलना नहीं चाहती. क्योंकि कपल्स में लड़ाइयां होनी लाजमी होती हैं."

"मैं खुद को संतुष्ट करना चाहती हूं, लेकिन अपने कमाए पैसों से. मैं गौतम को नहीं बदल सकती. और अपनी खुशी के लिए मुझे उसे वैसे ही एक्सेप्ट करना होगा जैसा वो है." बता दें स्मृति ने गौतम संग साल 2017 में शादी की थी.