1 Feb 2024
फोटो- स्मृति खन्ना
टीवी के पॉपुलर सीरियल 'मेरी आशिकी तुमसे ही' फेम स्मृति खन्ना पति गौतम गुप्ता संग बेहद खुश हैं. कपल की 3 साल की बेटी है, जिसका नाम अनायका है. दोनों ने साल 2017 में शादी रचाई थी.
स्मृति ने कुछ समय पहले ही व्लॉगिंग की दुनिया में कदम रखा है और पहले ही व्लॉग ने फैन्स के बीच गर्दा उड़ा दिया है. इस व्लॉग में स्मृति ने अपने शुरुआती दिनों के बारे में बताया है.
स्मृति ने बताया की स्कूल के बाद उन्होंने एक लड़के को डेट कर रही थीं. 5 साल दोनों साथ रहे फिर शादी की, लेकिन शादी कुछ ही महीनों बाद खत्म हो गई. जिस लड़के से स्मृति ने शादी की, वो बर्ताव में बदल गया.
स्मृति को पता चला कि लड़का कई गैरकानूनी चीजों में फंसा था. स्मृति उस समय 22-23 साल की थीं. एक्ट्रेस का पति स्मगलर था. स्मृति ने कहा- वो लड़का मुझे अपने घर में अंदर नहीं आने देता था. गुस्सा आता था, पर फिर खुद को मना लेती थी. फिर एक दिन उसकी सच्चाई के बारे में पता लगा. मैंने कोई एक्शन नहीं लिया.
"कुछ समय बाद जब मुझे पता लगा कि वो मुझे चीट कर रहा है तो मैंने एक्शन लेना ठीक समझा. उस दौरान मेरे पेरेंट्स ने मुझे सपोर्ट किया. मेरे लिए उस पूरी स्थिति से बाहर निकलना मुश्किल था."
"बहुत यंग एज में मेरा तलाक हुआ. स्कूल के दिनों में मुझे बहुत सारे मॉडलिंग ऑफर्स मिलते थे. एक दिन मेरी बस मिस हो गई थी. वहां मुझे किसी ने देखा और मैंने अजय देवगन की फिल्म से कैमियो किया."
"स्कूल पूरा करने के बाद मैंने रैंप वॉक और मॉडलिंग की दुनिया में कदम रखने का सोचा, लेकिन मेरे पापा ने मना कर दिया. मैंने फिर भी आगे बढ़ने का सोचा. मॉडलिंग शूट कराया, जिसे देखकर मेरी मां इमोशनल हो गई थीं. पर पापा गुस्से में थे."
"पापा एक शर्त पर तैयार हुए, मां मेरे साथ मुंबई जाएंगी. मुंबई स्टेल हुई. मुझे एड्स के लिए ऑफर्स मिलने लगे. अनुष्का शर्मा संग मैंने 'होली' का एक एड शूट किया. पर मुझे मुंबई में कुछ खास काम नहीं मिला और न ही पैसा मिला."
"मैं वापस दिल्ली आई और एक लड़के को डेट करने लगी. मुंबई में मेरी उससे मुलाकात हुई थी. वो मुझे लगातार कॉल करने लगा. वो लड़का एक्टर था. मैंने दोबारा मुंबई जाने का सोचा. जब उसके लड़के के साथ टाइम स्पेंड किया तो वो भी साइको निकला. मुझे चीजें करने से मना करता था."
"मुझे इस लड़के के बारे में कई लड़कियों से पता लगा कि ये चीटर है. टॉक्सिक पर्सनैलिटी का है. मैंने उससे ब्रेकअप करना चाहा तो साइको की तरह बर्ताव करने लगा. मैंने सोचा पहली शादी इतनी खराब रही, वो लड़का जेल में है और ये भी ऐसा मिल गया."
"उसने मेरी मां को कॉल की और कहा कि वो मुझे मारकर सूटकेस में रखकर उनके पास भेज देगा. मतलब वो मुझे जान से मारने की धमकियां दे रहा था. मैं दिल्ली लौटी, क्योंकि मेरे पेरेंट्स डर गए थे."
"दिल्ली आने के बाद मुझे पंजाबी इंडस्ट्री से कॉल आई. वहां मेरी मुलाकात गौतम से हुई. शो खत्म होने के बाद हम दोनों ने डेट करना शुरू किया और साल 2017 में शादी की. हमारी 3 साल की बेटी है. और मैं बहुत खुश हूं."