छोड़ा पॉपुलर शो, नहीं मिल रहा था मनपसंद स्क्रीन टाइम, एक्टर बोला- पहचान खो रहा था...

24 Feb 2024

फोटो- साहिल उप्पल

टीवी के पॉपुलर शो 'पांड्या स्टोर' को एक्टर साहिल उप्पल क्विट कर चुके हैं. साहिल ने बीते साल सितंबर के महीने में शो ज्वॉइन किया था. 

एक्टर का फूटा गुस्सा

साहिल का कहना है कि उन्होंने ये शो इसलिए बीच में छोड़ा, क्योंकि उन्हें उनकी पसंद का स्क्रीन टाइम नहीं मिल रहा था. 

साहिल ने एक इंटरव्यू में कहा- शो के पहले सीजन में हर किरदार को बराबरी का समय मिला था. इसलिए मैं शो का हिस्सा बना, ये जानते हुए कि मैंने इससे पहले कई और तरह के किरदार पर्दे पर निभाए हैं. 

"शो को मैंने तब ज्वॉइन किया जब उसमें लीप आया था. मेरे से वादा किया गया था कि मुझे अच्छा खासा स्क्रीन टाइम मिलेगा. पर धीरे-धीरे ये कम हो गया."

"मैंने इंतजार किया कि इसे बेहतर किया जाएगा, लेकिन ऐसा नहीं हुआ. मैंने शो छोड़ना ही ठीक समझा. मैंने लीड रोल प्ले किए हुए हैं और वही आगे करता रहूंगा."

"मैंने मेकर्स के सामने अपनी बात रखी, और निर्णय दोनों की आपसी सहमति से ही लिया गया. यूनिट के साथ काम करके अच्छा लगा और सेट पर मेरा समय भी अच्छा बीता."

"कई बार सीरियल में नए किरदार जान नहीं भर पाते हैं. मैंने देखा कि मेरा किरदार उतना दमदार नहीं था, इसलिए शो क्विट कर दिया."