21 April 2023 सोर्स- इंस्टाग्राम

वेकेशन पर रुबीना, बाथटब में नहाते दिखीं, फैन्स बोले- एक ही दिल है, कितनी बार जीतोगी?

वेकेशन पर रुबीना

टीवी की जानी- मानी एक्ट्रेस रुबीना दिलैक आजकल पति अभिनव शुक्ला के साथ वेकेशन पर गई हुई हैं.

एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम पर दो वीडियोज शेयर किए हैं. पहले वीडियो में रुबीना बाथटब में नहाती दिख रही हैं.

वहीं, दूसरे वीडियो में रुबीना पहले तो स्कूटर पर सैर करती नजर आ रही हैं. फिर पति के साथ वॉक करती दिख रही हैं. 

बाथटब में नहाते वाले वीडियो में रुबीना पहले बाथ सॉल्ट टब में डालती हैं और फिर शूट करती हैं. 

बाथटब में ढेर सारी गुलाब की पत्तियां, नींबू और बाथ ऑयल डला नजर आ रहा है. रुबीना अपने रिलैक्सिंग टाइम को एन्जॉय करती दिख रही हैं.

वहीं, अभिनव के साथ वॉक करते हुए देखा जा सकता है कि रुबीना ने बैकलेस व्हाइट टॉप और पैंट्स पहनी हैं.

इसके साथ बैग लटकाया हुआ है. घर की चप्पल्स में रुबीना नजर आ रही हैं.

रुबीना के दोनों ही वीडियोज को देखकर लगता है कि वह गोवा गई हुई हैं. 

पर फैन्स कॉमेंट सेक्शन में बता रहे हैं कि रुबीना शायद थाइलैंड में हैं और वेकेशन फुल एन्जॉय कर रही हैं.