टेंशन में रुबीना, हिमाचल में बाढ़ से परेशान परिवार से नहीं हो पा रही बात

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

12 जुलाई 2023

भारी बारिश से हिमाचल प्रदेश का बुरा हाल है. जगह-जगह बाढ़ आई हुई है. लोगों के घर बह गए हैं.

परिवार को लेकर रुबीना परेशान

टीवी एक्ट्रेस रुबीना दिलैक अपने परिवार को लेकर परेशान हैं. एक्ट्रेस का घर शिमला में है. 

रुबीना ने जब हिमाचल में आई बाढ़ का रूप टीवी पर देखा तो वह चिंतित हो गईं. कई दिनों से उनकी बात परिवार से नहीं हो पा रही है. 

हिमाचल में नेटवर्क की काफी मुश्किलें हो रही हैं. हालांकि, रुबीना के पेरेंट्स ठीक हैं, ऐसा एक्ट्रेस का कहना है.

रुबीना ने बताया कि कुछ घंटों पहले ही उनकी परिवार से बात हुई है. हालात ठीक नहीं हैं, लेकिन घर थोड़ा सुरक्षित है.

रुबीना का घर पहाड़ी पर स्थित है. आसपास थोड़ा पानी भरा है, लेकिन वह मैनेज किया जा सकता है. 

रुबीना का कहना है कि बाढ़ का पानी कहीं भी आ सकता है. पर अबतक परिवार को ज्यादा हानी नहीं पहुंची है. 

"अभी पीने के पानी की किल्लत हो रही है, क्योंकि सिटी में पानी भरा है और सप्लाई नहीं हो पा रहा है."

"सरकार अभी टैंकर्स की मदद से लोगों तक पानी पहुंचा रही है. पहाड़ों पर काफी घर बन गए हैं. ऐसे में मिट्टी ढीली पड़ गई है."

"भारी बारिश के चलते मिट्टी बह रही है इसलिए लोगों के घर साथ में बह रहे हैं. लोग घबराए हुए हैं."