टीवी एक्ट्रेस रुबीना दिलैक के घर नन्हा मेहमान आने वाला है? एक्ट्रेस ने एक वीडियो शेयर किया है, जिससे ऐसे कयास लगे हैं.
प्रेग्नेंट हैं रुबीना दिलैक?
फैंस का मानना है इस वीडियो में रुबीना का बेबी बंप नजर आ रहा है. लोग उन्हें बधाइयां दे रहे हैं.
पर प्रेग्नेंसी की खबर पर रुबीना की ओर से अबतक कोई कन्फर्मेशन नहीं आया है.
वैसे बता दें कि रुबीना की प्रेग्नेंसी की खबरें तब उड़ने लगीं, जब वीडियो में लोगों ने उनका बेबी बंप नोटिस किया.
रुबीना और अभिनव शुक्ला की शादी साल 2018 में हुई थीं. दोनों ने लव मैरिज की थी.
हालांकि, साल 2020 में दोनों की लाइफ में रफ पैच आया. लॉकडाउन में जब दोनों अलग-अलग रहने लगे.
इसके बाद रुबीना और अभिनव ने अपने रिश्ते को दूसरा मौका दिया. रियलिटी शो में यह जोड़ी नजर आई थी और इसे काफी पसंद भी किया गया था.
इसके बाद से दोनों साथ हैं. अक्सर ही रुबीना और अभिनव वेकेशन पर जाते हैं और लाइफ को फुल एन्जॉय करते दिखते हैं.
रुबीना अपने परिवार के बेहद करीब हैं. शिमला की रहने वाली हैं. एक इंटरव्यू में रुबीना ने कहा था कि अभी वह और अभिनव बेबी प्लान नहीं कर रहे हैं.