रियलिटी शो 'बिग बॉस 8' में रेने ध्यानी ने अपनी अदाओं से सभी को इंप्रेस कर दिया था.
रेने छोड़ना चाहती हैं एक्टिंग
कई सालों तक एक्टिंग फील्ड में काम करने के बाद एक्ट्रेस शोबिज छोड़ना चाहती हैं.
एक्ट्रेस ने एक इंटरव्यू में कहा कि बतौर एक्टर हमें कई रोल्स करने पड़ते हैं जो कई बार अपनी एनर्जी खत्म कर देते हैं.
"मैं एक्टिंग से ब्रेक लेना चाहती हूं और रियल वर्ल्ड से रीकनेक्ट भी करना चाहती हूं."
"मंदिरों के दर्शन करने के साथ भगवान की भक्ति में लीन होना चाहती हूं. पेरेंट्स के साथ टाइम स्पेंड करना चाहती हूं."
"आज जब मैं खुद को देखती हूं तो खुद के अंदर शांति ज्यादा और गुस्सा कम पाती हूं. फीलिंग्स पर अब कन्ट्रोल रहता है."
एक्ट्रेस दिल्ली बेस्ड सॉफ्टवेयर इंजीनियर से शादी रचाने वाली थीं, पर फिर उन्होंने कैंसिल कर दी.
एक्ट्रेस ने कहा- मैं शादी नहीं करना चाहती थी. मेरे लिए यह लाइफ का बहुत बड़ा स्टेप है. और आजकल वैसे ही इतनी शादियां टूट रही हैं.
"मैंने अपने पापा से बात की और कहा कि अभी मैं लाइफ में सेटल नहीं होना चाहती. उन्होंने मेरी बात समझी और मैंने शादी नहीं की."