22 Feb 2024
फोटो- सोशल मीडिया
बॉलीवुड एक्ट्रेस रकुल प्रीत सिंह ने प्रोड्यूसर जैकी भगनानी संग शादी कर ली है. दोनों 21 फरवरी के दिन शादी के बंधन में बंधे.
शादी, गोवा में हुई है. 22 फरवरी को दोनों ही मुंबई के लिए रवाना हुए. जैकी और रकुल को स्पॉट किया गया.
रकुल के चेहरे पर शादी का ग्लो साफ नजर आ रहा था. वहीं, जैकी भी बहुत खुश दिख रहे थे.
रकुल ने व्हाइट पेस्टल फ्लावर पिंक जंपसूट पहना था. पैरों पर मेहंदी लगी थी. जंपसूट को चप्पल्स के साथ कैरी किया था.
हाथों में पिंक चूड़ा, डायमंड इंगेजमेंट रिंग, खुले बाल और न्यूड मेकअप से इन्होंने लुक कम्प्लीट किया था.
वहीं, जैकी ने बीच लुक शर्ट और शॉर्ट्स पहने थे. काफी डेपर स्टाइल इनका दिख रहा था.
बता दें कि रकुल और जैकी की शादी में फिल्म इंडस्ट्री से कई लोग शामिल हुए थे. सोशल मीडिया पर सेलेब्स ने दोनों को बधाई दी.