रकुलप्रीत की व‍िदाई, ताल‍ियां बजाकर परिवार ने किया विदा, हंसते हुए ससुराल पहुंचीं

22 Feb 2024

फोटो- रकुलप्रीत सिंह

21 फरवरी का दिन रकुलप्रीत सिंह और जैकी भगनानी के लिए स्पेशल रहा. दोनों शादी के बंधन में बंधे. परिवार और करीबी दोस्त इस शादी का हिस्सा रहे. 

रकुल की विदाई का वीडियो वायरल

अब सोशल मीडिया पर रकुल और जैकी की शादी के फंक्शन्स के दौरान की कई वीडियोज वायरल हो रहे हैं. इनमें से एक विदाई का भी है. 

विदाई पर रकुलप्रीत सिंह मुस्कुराती हुई नजर आ रही हैं. पीछे चलते हुए सभी मेहमान तालियां बजाकर उन्हें विदा कर रहे हैं. 

फैन्स के बीच रकुलप्रीत की विदाई का ये वीडियो खूब पसंद किया जा रहा है, क्योंकि विदाई पर इतना खुश किसी को नहीं देखा, ऐसा फैन्स का कहना है. 

वहीं, अगर जैकी भगनानी की बात करें तो इस वीडियो में वो कहीं भी नजर नहीं आ रहे हैं. अकेली रकुल ही चलते हुए दिख रही हैं. 

बता दें कि रकुल और जैकी ने साउथ गोवा के एक होटल में शादी की. इसमें शिल्पा शेट्टी, आयुष्मान खुराना और भूमि पेडनेकर शामिल हुईं. 

मलाइका अरोड़ा भी इस शादी का हिस्सा बनने वाली थीं, लेकिन वो वर्क कमिटमेंट्स के चलते नहीं पहुंच पाईं. सोशल मीडिया पर रकुल और जैकी को मलाइका ने बधाई दी है.