4 Feb 2024
Credit: Instagram
2024 में कई सेलेब्स शादी करके अपनी जिंदगी का नया सफर शुरू करने जा रहे हैं. लंबे वक्त तक रिलेशनशिप में रहने के बाद रकुल प्रीत सिंह और जैकी भगनानी भी शादी कर रहे हैं.
रकुल-जैकी 21 फरवरी को गोवा में सात फेरे लेंगे. कपल की प्राइवेट वेडिंग सेरेमनी में फैमिली मेंबर्स और करीबी दोस्त शामिल होंगे.
क्योंकि शादी में अब चंद दिन बचे हैं. इसलिये इसकी तैयारियां भी जोरशोर से शुरू हो गई हैं. कपल की शादी से पहले घर में अखंड पाठ कराया गया.
एक्ट्रेस ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक सेल्फी शेयर की है. तस्वीर में वो सिर पर दुपट्ठा ओढ़े नजर आ रही हैं. कैप्शन में उन्होंने लिखा कि अखंड पाठ.
रकुल के चेहरे की खुशी और ग्लो बता रहा है कि वो शादी के लिए काफी एक्साइटेड हैं. एक्ट्रेस की खुशी में इनके चाहने वाले भी गदगद दिख रहे हैं.
बता दें कि रकुल और जैकी की शादी के प्री-वेडिंग फंक्शन 19 और 20 फरवरी को होंगे. इसके बाद 21 फरवरी को दोनों सात फेरे लेंगे. शादी का जश्न करीब तीन दिन तक चलेगा.
शादी के बाद 22 फरवरी को रकुल-जैकी का मुंबई में ग्रैंड रिसेप्शन होगा. जिसमें बॉलीवुड और साउथ सिनेमा के कई सेलिब्रिटीज शामिल होंगे.