शादी के बाद रकुल ने निभाई 'पहली रसोई' की रस्म, सास-ससुर से मिला नेग?

24 Feb 2024

फोटो- रकुल प्रीत सिंह

एक्ट्रेस रकुल प्रीत सिंह ने जैकी भगनानी से 21 फरवरी को दो रीति-रिवाज से शादी रचाई. गोवा में दोनों ने सात फेरे लिए. 

रकुल ने बनाया हलवा

रकुल और जैकी मुंबई लौट चुके हैं और हनीमून पर जाने की तैयारी कर रहे हैं. इसी बीच एक्ट्रेस ने 'पहली रसोई' की रस्म की. 

गृह प्रवेश के बाद रकुल ने रसोई में सूजी का हलवा बनाया, जिसे चांदी की कटोरी में सर्व किया. 

हलवा देखने में काफी टेस्टी लग रहा है. खाने में शायद और भी टेस्टी हो. सास-ससुर ने रकुल को नेक दिया है.

हालांकि, अबतक ये पता नहीं चल पाया है कि आखिर दोनों ने रकुल को नेक में क्या दिया है. 

फैन्स इसके बारे में जानने के लिए उत्सुक हो रहे हैं. बता दें कि रकुल और जैकी ने शादी काफी धूमधाम से की है.

वर्कफ्रंट की बात करें तो रकुल हाल ही में तमिल फिल्म 'अयलान' में नजर आई थीं. 'इंडियन 2' और 'मेरे हसबैंड की बीवी' में जल्द नजर आएंगी.