33 की उम्र में एक्ट्रेस ने मुंबई में खरीदी करोड़ों की हवेली, समंदर किनारे बनाया आशियाना!

13 Apr 2024

Credit: Instagram

एक्ट्रेस पूजा हेगड़े को लेकर एक अच्छी खबर सामने आई है. एक्ट्रेस जल्द ही अपने नये घर में शिफ्ट होने जा रही हैं.

पूजा हेगड़े ने खरीदा घर!

ईटाइम्स की रिपोर्ट की रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से बताया गया कि पूजा ने मुंबई के पॉश इलाके में 4 हजार वर्ग फुट की एक प्रॉपर्टी खरीदी है. 

पैन इंडिया स्टार की न्यू प्रॉपर्टी सी-फेसिंग है, जहां से वो रोज ही समंदर की खूबसूरती का लुत्फ उठा सकती हैं.

सूत्रों का कहना है कि एक्ट्रेस एक शानदार हवेली में शिफ्ट होने जा रही हैं, जिसमें कई लग्जरी सुविधाएं होंगी. 

एक्ट्रेस पहले शहर के दूसरे रेसिडेंस में रहती थीं. पर अब उन्होंने वहां से हटकर नये घर में जाने का फैसला किया है.

बताया जा रहा है कि पूजा ने जो प्रॉपर्टी ली है, उसकी कीमत करीब 45 करोड़ है. हालांकि, अब तक इस पर एक्ट्रेस का रिएक्शन सामने नहीं आया है.

वर्कफ्रंट की बात करें, पूजा हेगड़े जल्द ही देवा फिल्म में नजर आने वाली हैं, जिसमें वो शाहिद कपूर के साथ लीड रोल में हैं.