'सिंगल हो गया मैं', कहते हुए खुशी से झूमा एक्टर, फिटनेस-ट्रांसफॉर्मेशन पर दे रहे ध्यान

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

16 जुलाई 2023

'बिग बॉस' जैसे रियलिटी शो का हिस्सा बने पारस छाबड़ा एक बार फिर सुर्खियों में आ गए हैं. 

बढ़े वजन पर बोले पारस

दरअसल, स्क्रीन से यह कुछ सालों से गायब हैं, पर अब वापसी कर रहे हैं. 

पारस एक रियलिटी शो को होस्ट करने वाले हैं. बीच में एक्टर-मॉडल, माहिरा शर्मा संग ब्रेकअप को लेकर चर्चा में आए थे.

हालांकि, जब ब्रेकअप हुआ था तो दोनों में से किसी ने भी इसपर बात नहीं की थी. अब पारस ने खुलकर कहा है कि वह सिंगल हैं.

पारस ने पैपराजी से बातचीत कर कहा कि मैं सिंगल हूं और खुश हूं. जब आप सिंगल होते हैं तो खुद पर ध्यान देते हैं.

"मैंने बीते कुछ महीनों में काफी वजन कम किया है. 20 किलो के आसपास. मैं वापसी कर रहा हूं."

"अभी रियलिटी शो की शूटिंग शुरू नहीं हुई है, क्योंकि काफी बारिश हो रही है इसलिए."

"लव लाइफ पर गौर करूं तो लड़कियों के मामले में मेरी किस्मत कुछ ज्यादा अच्छी रही नहीं है."

"बस अब उम्मीद कर रहा हूं कि काम मिलता रहे और मैं करियर में आगे बढ़ता रहूं. बाकी सब अच्छा चल रहा है."