शादी के 7 साल बाद प्रेंग्नेट हुई मशहूर एक्ट्रेस, मां बनने से पहले छोड़ी इंडस्ट्री? बताया सच

14 March 204

Credit: Social Media

जारा नूर अब्बास पाकिस्तानी सिनेमा की काफी पॉपुलर एक्ट्रेस हैं. जारा ने कई सुपरहिट शोज में काम किया है.

Pak मीडिया पर भड़की एक्ट्रेस

जारा अब जल्द ही अपने पहले बच्चे को जन्म देने वाली हैं. एक्ट्रेस प्रेग्नेंट हैं और इस समय वो अपने होने वाले बेबी और अपनी हेल्थ पर ध्यान देना चाहती हैं.

जारा की प्रेग्नेंसी के बीच पाकिस्तानी मीडिया में उन्हें लेकर ऐसी खबरें वायरल होने लगीं कि उन्होंने कुछ समय के लिए शोबिज इंडस्ट्री को छोड़ दिया है. 

इंडस्ट्री छोड़ने की झूठी खबरें छापने पर अब जारा ने पाकिस्तानी मीडिया को खूब फटकार लगाई है. 

जारा ने इंस्टाग्राम पर अपनी पोस्ट में लिखा- इंडस्ट्री छोड़ने की खबर मैंने खुद से क्यों नहीं शेयर की है? स्क्रीन से कुछ समय तक दूर रहना और काम छोड़ देना दो अलग चीजें हैं. 

जारा ने आगे लिखा- कोई कुछ नहीं छोड़ रहा है. प्रेग्नेंट महिलाओं को ऐसा फील कराना बंद करें कि वो परिवार और काम को एक साथ नहीं संभाल सकतीं. 

जारा नूर अब्बास की बात करें तो वो 33 साल की हैं. साल 2017 में उन्होंने एक्टर असद सिद्दीकी से शादी रचाई थी. शादी के 7 साल बाद अब वो मां बनने जा रही हैं.

वर्क फ्रंट की बात करें तो वो पाकिस्तान की टॉप एक्ट्रेस में शुमार हैं. जारा ने कैद, खामोशी, धड़कन, झूम जैसे टीवी शोज में काम किया है.