साल 2016 में नियति फतनानी ने अपना एक्टिंग डेब्यू किया था. टीवी के पॉपुलर सीरियल 'नजर' में पिया राठौड़ का किरदार निभाया था. इसके अलावा ये 'छन्ना मेरेया' में भी दिखी थीं.
हाल ही में ई-टाइम्स संग बातचीत में नियति ने अपनी उतार-चढ़ाव से भरी जर्नी के बारे में खुलकर बात की. बताया कि किस तरह उन्हें ऑनस्क्रीन इंटीमेट सीन देने में दिक्कतें हुईं.
नियति ने कहा, "मैंने जब वेब की दुनिया में कदम रखा तो मैं समझ गई थी कि मुझे खुद के कम्फर्ट जोन से बाहर आना होगा. मैंने खुद को तैयार किया."
"'डियर इश्क' के दौरान पहले तो मुझे कहा गया कि शो में कोई किसिंग सीन नहीं होगा. पर फिर बाद में कहा गया कि मुझे किस सीन देना होगा."
"मैंने पहले तो इनकार किया और कहा कि इसे करने की जगह मैं शो छोड़ना प्रिफर करूंगी. क्योंकि मैं मानसिक रूप से इसे करने के लिए तैयार नहीं थी."
"पर मैं सच में वेब की दुनिया में काम करना चाहती थी और इसमें रहने के लिए मैं लिपलॉक सीन करने से इनकार नहीं कर सकती थी."
"'फ से फैंटसी' में मैंने अपने को-स्टार उत्कर्ष के साथ किसिंग सीन दिया है. पहले तो मैं नर्वस महसूस कर रही थी, लेकिन फिर दो शॉट में डायरेक्टर ने ओके कह दिया. मैं कम्फर्टेबल थी और आसपास मौजूद लोग भी."