4 Feb 2024
Credit: Instagram
दूर से देखने पर स्टार्स की जिंदगी हमेशा चंकाचौंध से भरी दिखती है. पर करीब आने पर पता चलता है कि एक्टर-एक्ट्रेस भी अपनी लाइफ में कई मुश्किलों को पार करते हुए आगे बढ़ते हैं.
टीवी एक्ट्रेस नियति फतनानी ने भी अपनी लाइफ में कई मुश्किलों का सामना किया है. वहीं अब वो मुंबई में काफी संभल-संभल कर गुजारा कर रही हैं. उन्होंने ये भी बताया कि कई बार टीवी स्टार्स को प्रोड्यूर्स से पैसे लेने के लिए इंतजार करना होता है.
ईटाइम्स को दिए इंटरव्यू में उन्होंने कहा- मैं ये नहीं कहूंगी कि मुझे अभी किसी तरह की दिक्कत है. पर हां मुंबई में रहना काफी महंगा है.
'इंडस्ट्री में कई बार होता है कि हम ऐसे प्रोड्यूर्स के साथ काम करते हैं, जो काफी वक्त बाद पैसे देते हैं. ऐसा नहीं होता है कि काम कराने के बाद उन्होंने तुरंत पैसे दे दिये हों. इसलिए आपको संभल-संभल कर खर्च करना होता है.'
अपने काम के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा- मैं वेब सीरीज और मूवीज में काम करना चाहती हूं. मुझे अपनी जिंदगी भी जीनी है. मैं ऑडिशन दे रही हूं. मैं आगे बढ़ने के लिए किसी को कॉपी नहीं करना चाहती हूं.
'मैं ऑडिशन देने में लगी हूं. देखती हूं कि अच्छा प्रोजेक्ट कब मिलता है. सही वक्त आने पर सब होगा. तब तक मैं अपना काम करती रहूंगी. बाकी देखते हैं कि आगे क्या होता है.'
इससे पहले एक्ट्रेस ने बताया था कि 2020 में 'नजर' सीरियरल खत्म होने के दो साल बाद तक उनके पास कोई काम नहीं था. 2022 में उन्होंने 'चन्ना मेरेया' साइन किया था.
लॉकडाउन के दौरान ही नियति का ब्रेकअप भी हुआ था, जिसके बाद वो काफी वक्त तक परेशान रहीं. 2023 में एक्ट्रेस को 'तेरे इश्क़ में घायल' सीरियल में कैमियो के रोल में देखा गया था. इसके अलावा वो 'डियर इश्क' सीरीज में भी नजर आई थीं.