15 August 2025
Photo: Instagram @mrunalthakur
पिछले कुछ दिनों से मृणाल ठाकुर सुर्खियों में आई हुई हैं. बिपाशा बसु को एक्ट्रेस ने एक पुराने इंटरव्यू में 'मर्दाना' कह दिया था, जिसके बाद इन्हें ट्रोल होना पड़ा.
Photo: Instagram @mrunalthakur
हालांकि, मृणाल ने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए, बिपाशा और अपने फैन्स से माफी मांग ली है, लेकिन अब इनका एक और इंटरव्यू वायरल होने लगा है.
Photo: Instagram @mrunalthakur
इसमें वो बता रही हैं कि साउथ सिनेमा में उन्हें उनके बढ़े वजन के कारण काम नहीं मिल रहा था. सिर्फ इतना ही नहीं, मृणाल को सिर्फ गांव वाली महिला का ही रोल ऑफर हो रहा था.
Photo: Instagram @mrunalthakur
ऐसे में मृणाल ने खुद का वजन कम किया, ट्रांसफॉर्मेशन किया, क्योंकि ऐसा करने उनके लिए बेहद जरूरी था. मृणाल कहती नजर आईं- लोगों ने मुझे सिर्फ गांव वाली लड़की का रोल ऑफर किया.
Photo: Instagram @mrunalthakur
पर मैंने भी ठाना हुआ था कि मैं इस तरह के रोल्स बिल्कुल नहीं करूंगी, क्योंकि मैं स्टीरियोटाइप नहीं होना चाहती थी. लोगों ने मेरे वजन का मजाक उड़ाया.
Photo: Instagram @mrunalthakur
बहुत क्रिटिसाइज किया. पर मैंने इसे पॉजिटिवली लिया. ये सोचकर कि ये मेरे लिए अच्छा है. बतौर एक्टर मुझे फिट होने की जरूरत है.
Photo: Instagram @mrunalthakur
मुझे अपनी बॉडी को ट्रांसफॉर्म करने की जरूरत है. एक रोल मेरे पास आया था, जिसमें वजन कम करना था तो मैंने सिर्फ उस रोल के लिए नहीं, बल्कि खुद के लिए भी वजन कम किया.
Photo: Instagram @mrunalthakur