13 August 2025
Photo: Instagram @bipashabasu and @mrunalthakur
एक्ट्रेस मृणाल ठाकुर आजकल कुछ ज्यादा ही चर्चा में आई हुई हैं. पहले तो साउथ एक्टर धनुष को डेट करने को लेकर इनका नाम सामने आ रहा था.
Photo: Instagram @mrunalthakur
अब बिपाशा बसु को बॉडीशेम करने को लेकर मृणाल ट्रोल होती दिख रही हैं. दरअसल, मृणाल का एक पुराना वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
Photo: Instagram @mrunalthakur
वीडियो में मृणाल कहती दिख रही हैं कि मैं बिपाशा से काफी बेहतर दिखती हूं. कहा जा रहा है कि ये वीडियो, मृणाल के टीवी के शुरुआती दिनों का है.
Photo: Instagram @mrunalthakur
वीडियो में एक शख्स कहता दिख रहा है कि वो बिपाशा को आइडलाइज करते हैं. जिसपर मृणाल जवाब देती हैं कि क्या तुम एक ऐसी लड़की से शादी करना चाहते हो जो मर्दाना दिखती है?
Photo: Instagram @mrunalthakur
जाओ, कर लो बिपाशा से शादी. लेकिन उनकी मांसपेशियां मर्दाना टाइप दिखाई देती हैं. इसके बाद मृणाल, बिपाशा से खुद को कंपेयर करती हैं.
Photo: Instagram @mrunalthakur
वो कहती हैं कि सुनो, मैं बिपाशा से बहुत बेहतर दिखती हूं, ओके. बता दें कि मृणाल और बिपाशा के फैन्स आपस में भिड़ गए हैं.
Photo: Instagram @mrunalthakur
हाल ही में मृणाल ने खुद की ब्लैक ड्रेस में कुछ तस्वीरें शेयर कीं तो बिपाशा के फैन्स ने उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया. कुछ बॉडीशेम भी कर रहे हैं.
Photo: Instagram @mrunalthakur