एक्ट्रेस कुशा कपिला आजकल अपनी दो फिल्मों के प्रोमशन्स में बिजी चल रही हैं. पहली तो 'थैंक्यू फॉर कमिंग' और दूसरी शिल्पा शेट्टी संग फिल्म 'सुखी'.
ट्रोलिंग पर क्या बोलीं कुशा?
कुशा वैसे तो प्राइवेट जॉब करती थीं, पर धीरे-धीरे इन्होंने क्रिएटिव और मजाकिया वीडियो बनाने शुरू किए. जिसके बाद कुशा को 'प्लान ए प्लान बी', 'घोस्ट स्टोरीज' और 'मसाबा मसाबा' जैसी वेब सीरीज करने का मौका मिला.
एक ओर जहां कुशा करियर में ऊंचाइयां छू रही हैं, वहीं दूसरी ओर वह पर्सनल लाइफ में काफी चैलेंजेज फेस कर रही हैं. छह साल की शादी के बाद कुशा का पति संग तलाक हो गया है.
जोरावर अहलूवालिया संग कुशा ने लव मैरिज की थी. पर कम्पैटिबिलिटी की समस्या के चलते दोनों ने म्यूचुअली अलग होने का फैसला लिया. कुशा के तलाक को दो महीने गुजर चुके हैं, पर लोग हैं कि उन्हें ट्रोल करने से बाज नहीं आ रहे हैं.
सोशल मीडिया पोस्ट्स पर कुशा को पुरुष (महिलाएं बहुत कम) खराब और भद्दे कॉमेंट्स कर रहे हैं. इसपर एक्ट्रेस ने रिएक्ट करते हुए कहा- लोग जिस तरह के गंदे कॉमेंट्स मेरी प्रोफाइल पर कर रहे हैं, उनमें से एक भी मेरे काम से जुड़ा नहीं है.
"मैं कई बारी सोचती हूं कि उनके बारे में सोशल मीडिया पर लिखूंगी. खुद को डिफेंड करते हुए एक आर्टिकल लिखूंगी, मीडिया के कुछ सेक्शन्स को ट्रोल करूंगी पर फिर सोचती हूं कि मैं कितनी प्रीवलेज्ड हूं."
"मेरे पास कितने सारे लोग हैं जो मुझे सपोर्ट करते हैं, सॉलिड फैमिली है, दोस्त इतने मजबूर हैं जो मेरा साथ दे रहे हैं, सोशल सर्कल मेरा कितना अच्छा है."
"मुझे मौका मिला है एक फीचर फिल्म करने का, जिसमें मैं डांस भी कर रही हूं. मैंने ये सब कमाया है. मैं खुद को भाग्यशाली मानती हूं कि मुझे इतना कुछ मिला है."
बता दें कि कुशी कपिला का जब तलाक हुआ तो उनका नाम अर्जुन कपूर संग जुड़ रहा था. कहा जा रहा था कि अर्जुन का मलाइका संग ब्रेकअप हो चुका है.