सूजा चेहरा, धसी आंखें, एक्ट्रेस को देखकर लगा यूजर्स को झटका, बोले- ये क्या हुआ?

29 जुलाई 2023

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

बॉलीवुड एक्ट्रेस कृति सेनन ने हाल ही में विदेश में अपना बर्थडे सेलिब्रेट किया. उन्होंने इंस्टाग्राम लाइव आकर अपने ब्यूटी ब्रांड की घोषणा भी की.

कृति ने कराया बोटॉक्स?

पर अब यह वीडियो हर गलत चीज के लिए वायरल हो रहा है. दरअसल, वीडियो में कृति का चेहरा सूजा हुआ दिखा.

फैन्स ने एक्ट्रेस के फेस को नोटिस किया. साथ ही उनकी आईब्रोज काफी बड़ी नजर आईं. आंखें एकदम धसी हुई दिखीं. 

एक यूजर ने पूछा- मैम, क्या आपने बोटॉक्स कराया है? चेहरा सूजा हुआ दिख रहा है.

एक और यूजर ने लिखा- कृति ने लगता है फेस फिलर लिया है, इसकी वजह से चेहरे की ये हालत हो गई है. 

एक तीसरे यूजर ने लिखा- हे भगवान! ये आपके चेहरे को क्या हो गया. पहले ज्यादा क्यूट दिखता था. अब बेकार कर लिया. 

वीडियो में कृति कहती नजर आ रही हैं- दोस्तों, आप सभी का बहुत-बहुत शुक्रिया. इतनी प्यारी विशेज देने के लिए. 

"मेरे लिए यह बर्थडे इसलिए भी स्पेशल है, क्योंकि मैं अपना ब्यूटी ब्रांड लॉन्च करने जा रही हैं."

"मेरी आवाज खराब हो रही है, इसलिए मुझे माफ करना. मेरा गला खराब है. मैं बीमार हूं."