नई दुल्हन कृति का ससुराल में हुआ जोरदार वेलकम, बजी सीटियां, सास-ससुर ने न्योछावर किए पैसे

16 Mar 2024

फोटो- सोशल मीडिया

कृति खरबंदा और पुलकित सम्राट एक-दूजे के हो चुके हैं. दोनों ने मानेसर स्थित 5 स्टार होटल में 15 मार्च को शादी रचाई. 

कृति का ससुराल में स्वागत

अब कृति ससुराल आई हैं. फ्लावर प्रिंट साड़ी, डीप नेक ब्लाउज, जूलरी के साथ मांग में सिंदूर लगाए कृति ने खूब डांस किया.

वहीं, पुलकित सफेद धोती कुर्ता में नजर आए. कृति जब डांस कर रही थीं तो उन्होंने खूब सीटियां बजाईं. 

इसके अलावा सास-ससुर ने कृति के ऊपर पैसे न्योछावर किए. सोशल मीडिया पर ये वीडियो खूब वायरल हो रहा है.

बता दें कि पुलकित, दिल्ली के रहने वाले हैं. पंजाबी हैं. ऐसे में ससुराल में कृति का बहुत जोरदार स्वागत हुआ. 

फैन्स के बीच ये लवीडियो खूब पसंद किया जा रहा है. हर कोई नई नवेली दुल्हन पर प्यार लुटा रहा है. 

बता दें कि पुलकित और कृति ने 4-5 साल डेट करने के बाद शादी करने का फैसला लिया. पुलकित की ये दूसरी शादी है.