कार्तिक आर्यन ने 12 साल बड़ी एक्ट्रेस संग किया फ्लर्ट, लगाया गले, Video वायरल

18 Apr 2024

Credit: Instagram

बुधवार को मुंबई में विद्या बालन और प्रतीक गांधी स्टारर फिल्म दो और दो प्यार की स्पेशल स्क्रीनिंग रखी गई.

कार्तिक-विद्या का मिलन 

फिल्म स्क्रीनिंग पर कई बड़े सितारों ने शिरकत की. इनमें से एक कार्तिक आर्यन भी हैं.

इवेंट के दौरान कार्तिक की मुलाकात फिल्म की एक्ट्रेस विद्या बालन से हुई. एक्टर को देखते ही विद्या उनके गाल खींचने लगती हैं.

विद्या का ये क्यूट जेस्चर देखने के बाद कार्तिक भी उनकी तारीफ किये बिना रह पाये. एक्टर ने कहा कि 'क्या जच रही हो यार.'

इसके बाद एक बार फिर से विद्या, कार्तिक के गाल खींचती हैं. फिर दोनों प्यार से एक-दूसरे को गले लगाते हैं. 

कार्तिक और विद्या का ये बॉन्ड फैन्स को काफी पसंद आ रहा है. एक फैन ने लिखा- कार्तिक हैं ही इतने क्यूट कि कोई भी उनके गाले खींचना चाहेगा. 

वहीं दूसरे ने लिखा कि दोनों को भूल भुलैया 3 में साथ देखने का इंतजार नहीं होता. कुछ ने कहा कि वाह रुह बाबा लड़़कियों का दिल जीतना कोई आपसे से सीखे. 

कुल मिलाकर सारे फैन्स दोनों को साथ देखकर गदगद हो गये हैं. अब बस इंतजार है, तो इस जोड़ी को भूल भुलैया 3 में साथ देखने का.