ग्लैमर लाइफ छोड़ चूल्हे पर खाना बना रही एक्ट्रेस, लुक देखकर हैरान फैंस

25 Feb 2024

Credit: Instagram

काजल राघवानी भोजपुरी सिनेमा की पॉपुलर एक्ट्रेसेस में से एक हैं. इन दिनों वो खेसारी लाल यादव के साथ अपकमिंग होली म्यूजिक वीडियो की शूटिंग में बिजी हैं.

काजल ने चूल्हे पर बनाई रोटी 

काजल इंस्टाग्राम पर भी काफी एक्टिव रहती हैं और अकसर कोई ना कोई मजेदार पोस्ट शेयर करती रहती हैं.

कुछ दिन पहले उन्होंने इंस्टाग्राम पर रोटी पकाते हुए फोटो शेयर की. तस्वीर में वो दोनों हाथों में रोटी पकड़े हुए दिख रही हैं.

फोटो शेयर करते हुए उन्होंने लिखा- मेरा रोटी कौन सा होगा, गेस करो. वैसे रोटी मुझे बहुत अच्छी वाली बनानी आती है.

तस्वीर में काजल सलवार-सूट में चूल्हे के सामने बैठी दिख रही हैं. उनकी हालत देखकर यकीन करना मुश्किल है कि ये वही भोजपुरी एक्ट्रेस हैं, जिन्हें लोग टीवी पर देखते हैं. 

फैंस भी काजल का ये लुक देखकर थोड़े सरप्राइज नजर आ रहे हैं. कई लोग कमेंट में पूछ रहे हैं कि क्या सच में काजल ने एक्टिंग छोड़ दी है और वो गांव में बस गई हैं. 

अगर आपके मन में भी ऐसे ख्याल आ रहे हैं, तो टेंशन फ्री रहिये. असल में ये तस्वीर काजल के फिल्म के सेट की है, जिसे उन्होंने मस्ती-मजाक में पोस्ट किया है. काजल अब भी ग्लैमर वर्ल्ड का हिस्सा हैं.